Loading election data...

झारखंड : Flipkart ऑफिस में चोरी, नगदी समेत कई कीमती पार्सल पर चोरों ने किया हाथ साफ

झारखंड के गिरिडीह जिले में चोरों ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि वे खिड़की तोड़ अंदर घुसे और नगदी, कीमती पार्सल समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

By Jaya Bharti | July 31, 2023 2:51 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. गिरिडीह जिला के मुफ्फसिल थाना इलाके के सिरसिया-सीहोडीह में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में धावा बोल नगदी समेत कई पार्सल चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं.

नगदी समेत कई कीमती पार्सल पर किया हाथ साफ

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वहीं कंपनी के प्रतिनिधि भी रांची कार्यालय से गिरिडीह पहुंचे हैं. कंपनी के कर्मियों का कहना है कि रांची कार्यालय से कंपनी के लोगों के आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि क्या-क्या चोरी हुई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने एक लाख के करीब नगदी समेत कई कीमती पार्सल पर हाथ साफ किया है.

झारखंड : flipkart ऑफिस में चोरी, नगदी समेत कई कीमती पार्सल पर चोरों ने किया हाथ साफ 3

खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे चोर

जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात को कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे. इधर चोर ऑफिस में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ लगे गये हैं. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है और कंपनी के कर्मियों से भी पूरी जानकारी ली जा रही है.

झारखंड : flipkart ऑफिस में चोरी, नगदी समेत कई कीमती पार्सल पर चोरों ने किया हाथ साफ 4
Also Read: चोरी हो गई थी बाबा बैद्यनाथ धाम में दीप्तिमान सूर्य नारायण की मूर्ति, वैदिक विधि से होती है इनकी पूजा

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कहीं फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. एक बार ऐसा ही मामले उत्तर प्रदेश के लखीसराय से आया था. वहीं फ्लिपकार्ट ऑफिस से चोरों की सेंधमारी की खबर बिहार के जहानाबाद से भी आया था. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश से फ्लिपकार्ट ऑफिस में डकैती का मामला भी सामने चुका है.

Next Article

Exit mobile version