19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में SBI की सीबीगंज ब्रांच में चोरी, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, जानें चोरों ने कैसे दिया घटना को अंजाम

Bareilly News: पुलिस ने घंटे भर बैंक में जांच पड़ताल की. इसके साथ ही बैंक मैनेजर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चलने के बारे में पूछा.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सीबीगंज ब्रांच से खाताधारक साजिद रजा खान के 88000 रुपये और उनके पिता, पत्नी के आवश्यक प्रमाण पत्र चोरी हो गए. खाताधारक ने पॉलीबैग में रखें रुपए और प्रमाण पत्र चोरी होने पर तुरंत बैंक मैनेजर का गेट बंद कर सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात कही. मगर, महिला बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे बंद होने की बात कही. इसके साथ ही बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बैंक में मौजूद कुछ लोगों को भी एक-एक कर पुलिस के आने से पहले ही बाहर निकाल दिया. खाताधारक की सूचना पर सीबीगंज थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने घंटे भर बैंक में जांच पड़ताल की. इसके साथ ही बैंक मैनेजर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चलने के बारे में पूछा. मगर, उन्होंने काफी समय से बंद होने की बात कही.

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई

खाताधारक की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. बैंक की शाखा में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों या उनके किसी गुर्गे द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि, आम ग्राहक को बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के बंद होने की जानकारी नहीं थी. शहर के किला थाना क्षेत्र के जागृति नगर कालोनी निवासी साजिद रजा खां अपनी पत्नी की फर्म हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर में शाम 4 बजे रुपये जमा करने गए थे. वह कैश काउंटर पर रुपये जमा करने को सामने पड़ी टेबल पर फार्म भरने लगे. कैशियर ने जल्दी फार्म भरकर देने को आवाज लगाई.

Also Read: बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ प्रकरण की SIT करेगी जांच, सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर शक

कैशियर के बार-बार आवाज लगाने पर जल्दी में टेबल पर ही पॉली बैग रखकर फार्म भरा. इसके बाद फार्म कैशियर को देने गए. लेकिन, 30 से 60 सेकेंड के बीच कैश काउंटर ई सामने टेबल पर रखा पॉली बैग चोरी हो गया. उन्होंने बैंक कर्मियों के साथ ही बैंक मैनेजर से गेट बंद कर सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोर पकड़ने की बात कही. लेकिन, मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे बंद होने की बात बताई. कुछ देर को शाखा का मुख्य गेट बंद किया. लेकिन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पुलिस के आने से पहले ही एक-एक कर सबको निकाल दिया. सीबीगंज थाने के दारोगा शिवचरण, दो सिपाहियों के साथ पहुंचे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद

मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे बंद होने की जानकारी दी. इसके साथ ही बैंक के सुरक्षा कर्मी भी गायब थे. जबकि बैंक में लेनदेन के दौरान सुरक्षा कर्मियों का होना जरूरी है. दरोगा ने सीसीटीवी कैमरे बंद होने का कारण पूछा. लेकिन बैंक मैनेजर ने पुलिस को भी कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों की तलाशी को लेकर मैनेजर ने पुलिस से सर्च वारंट लाने के बाद ही तलाशी लेने की बात कही. इस कारण पुलिस एक घंटे की जांच पड़ताल के बाद थाने लौट गई. इस शाखा में साजिद रजा खां का भी बैंक शाखा में खाता है. उन्होंने सीबीगंज थाने में बैंक के कैश काउंटर के सामने से 88 हजार रुपये. पिता वाहिद खां के आधार, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, पत्नी का पासपोर्ट, आधार, और पेन कार्ड चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर शक

एसबीआई की सीबीगंज ब्रांच के कैमरे खराब थे. यह बात चोर को कैसे पता लगी. इससे घटना को बैंक के चतुर्थ कर्मचारियों के अंजाम देने की उम्मीद जताई जा रही है, या फिर उनका कोई आदमी ही बैंक में उनके इशारे पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि, घटना के वक्त बैंक के कैश का लेन देन भी बंद हो गया था. लोगों की संख्या सिर्फ 10 से 12 ही बची थी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें