घाटोटांड़ (रामगढ़), रवींद्र कुमार: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के रिहायशी कॉलोनी राजेंद्र नगर (हाउसिंग कॉम्प्लेक्स) कालीबाड़ी के पास बीती रात अपराधियों ने टाटा स्टील कर्मी के क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात व घरेलू सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की रात भुक्तभोगी टाटा स्टील कर्मी सपन कुमार सेन क्वार्टर में ताला लगाकर रात्रि पाली ड्यूटी पर गए हुए थे. उनकी पत्नी एक माह पूर्व बेटी के पास बेंगलुरु गई हुई है. बेटा भी चेन्नई में रहकर पढ़ाई कर रहा है. क्वार्टर खाली पाकर चोरों ने मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़ दिया व दूसरा ताला न तोड़ दरवाजे की कुंडी तोड़कर क्वार्टर में घुस गए. अंदर भी कमरे में ताला लगा हुआ था. कुंडी तोड़ कर चोरों ने चोरी की. इस संबंध में भुक्तभोगी के द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और मामले की जांच की जा रही है.
करीब 19 लाख की चोरी
कमरे की दो अलमारी तोड़ी और उसमें रखे नकदी 70,000 रुपये, सोने, चांदी के लाखों के जेवरात, चांदी के सिक्के, मेडल, 32 इंच का एलईडी टीवी सहित घर का कीमती सामान, एटीएम व जरूरी कागजात की चोरी कर ली. चोरी लगभग 19 लाख रुपए की बताई जा रही है. भुक्तभोगी टिस्को कर्मी सपन कुमार सेन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसईबी में सीनियर माइनिंग एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर जमा कर रखे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चोरी की घटना में कोई स्थानीय चोर शामिल है जो क्वार्टर का रेकी कर बड़े सफाई से इस घटना को अंजाम दिया. दरवाजा व ताला कुंडी टूटने की आसपास के क्वार्टर में रहने वालों को भनक तक नहीं लगी. चोर घटना को अंजाम देने के बाद पीछे पार्क की तरफ चहारदीवारी फांदकर फरार हो गए.
रात में किसी को नहीं लगी भनक
पार्क की तरफ टीवी का सेटअप बॉक्स फेंका हुआ मिला है. रात में इस घटना की भनक किसी को नहीं लगी. सुबह में पड़ोसी के द्वारा घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा देख भुक्तभोगी को इसकी सूचना दी गयी. घर आने पर देखा कि घर के सभी दरवाजों का ताला व कुंडी टूटा हुआ है और दोनों अलमारी को तोड़ कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी, 2 एटीएम कार्ड, कार व स्कूटी की चाबी गायब है. चोरी गये जेवरातों में सोने की सात चेन, एक हार, दो सेट कंगन, पांच सोने की अंगूठी, दो सेट झुमका, चार सेट सोने की बाली, एक मंगलसूत्र, चांदी का तीन सेट पायल, दो कमरबंद, बेरा तीन सेट, चांदी का 15 सिक्का, 4 मेडल आदि शामिल हैं.