12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के फिर तीन मरीजों ने जीती जंग, तीन पहले हो चुके हैं डिस्चार्ज

नालंदा जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लगातार ईलाज चल रहा है. धीरे धीरे पॉजिटिव मरीजों की स्थिति में सुधार भी होने लगा है. रविवार को शहर के तीन लोग ठीक हो गये हैं. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि दुबारा इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. इससे पहले भी तीन मरीज ठीक हो गये हैं.

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लगातार ईलाज चल रहा है. धीरे धीरे पॉजिटिव मरीजों की स्थिति में सुधार भी होने लगा है. रविवार को शहर के तीन लोग ठीक हो गये हैं. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि दुबारा इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. इससे पहले भी तीन मरीज ठीक हो गये हैं. रविवार को सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो जहांगीर आलम की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. इसके अलावे दुबई से बिहाशरीफ के खासगंज मोहल्ले अपने घर में लौटे कोरोना पॉजिटिव हुए युवक मो. महताब की पत्नी सलमा परवीण एवं महताब का भगिना मो.

कैफ भी कोरोना की जंग जीत चुका है. इन तीनों को रविवार को पटना अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि नालंदा जिले में अबतक कुल 34 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं. अस्थावां के 55 लोगों की सैंपल जांच में 35 निगेटिव : अस्थावां ( नालंदा). अस्थावां रेफरल अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके परिवार व गांव एवं अस्पताल के कुल 55 कर्मियों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेजा गया है.

इसमें से 35 का जांच रिपोर्ट रविवार को मिला है जिसमें यह सभी निगेटिव पाये गये हैं. शेष 17 लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. इधर, एंबुलेंस चालक के पॉजिटिव होने के बाद अस्थावां रेफरल अस्पताल, चालक के गांव एवं इसके किराये के मकान को शनिवार को ही पूरी तरह से सील किया जा चुका है.

अस्थावां सीओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई तेजी से पूरी की जा रही है. इस पॉजिटिव युवक के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. अस्थावां में पहली बार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अस्थावां बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. लोग बहुत जरूरी रहने पर ही घरों से निकल पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें