17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में हैं 300 सैंपल, 10 जिलों के आंकड़े कहते हैं 2820 की जांच अब तक नहीं हुई, कहां गये ये सैंपल?

पीएमसीएच, धनबाद में 10 जिलों के कोरोना सैंपल की जांच हाेती है. इनमें से कुछ जिला प्रशासन ताे मेडिकल बुलेटिन जारी करता है या फिर सिविल सर्जन ऑफिस से आंकड़े मीडिया काे दिये जाते हैं.

मनोज रवानी, धनबाद : पीएमसीएच, धनबाद में 10 जिलों के कोरोना सैंपल की जांच हाेती है. इनमें से कुछ जिला प्रशासन ताे मेडिकल बुलेटिन जारी करता है या फिर सिविल सर्जन ऑफिस से आंकड़े मीडिया काे दिये जाते हैं. इन आंकड़ों काे जोड़ें, ताे 2820 स्वाब सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. यानी रिपोर्ट नहीं आयी है. पर पीएमसीएच कहता है : उसके यहां करीब 300 सैंपल ही पेेंडिंग है. पीआरडी, धनबाद की ओर से 10 जून काे दो बुलेटिन जारी किये गये. पहले मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उसके 937 सैंपल की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत है.

पर देर रात रिपोर्ट जारी कर कहा

अब किसी भी सैंपल का परिणाम प्रतीक्षारत नहीं है. फिर भी अगर प्रशासन और पीएमसीएच के आंकड़ाें काे मानें, ताे 2520 सैंपल का पता ही नहीं चल रहा है. ये सैंपल किसी दूसरे लैब में लंबित हैं या फिर जिला प्रशासन के आंकड़े अपडेट नहीं हुए हैं या कोई और वजह, यह पता नहीं चल रहा है. वैसे बुधवार देर रात तक पूरे राज्य के काेराेना की रिपोर्ट जारी की जाती रही, जिसमें 128 पॉजिटिव के पाये गये.

उठ रहे सवाल

क्या प्रशासन के आंकड़े अपडेट नहीं हैं?

क्या ये सैंपल किसी दूसरे लैब में लंबित हैं?

क्या ये सैंपल कहीं गायब ताे नहीं कर दिये गये?

दो हजार सैंपल बाहर भेजे गये थे

पीएमसीएच में बैकलॉग कम करने के लिए दो हजार सैंपल को निजी जांच घर थायरोकेयर में भेजा गया था. 5 जून को 1655, छह जून को 205 और सात जून को 140 सैंपल भेजे गये. इसके बाद जिले में बचे सैंपल की जांच हुई. चार जून को 857 सैंपल की जांच की गयी थी. पांच जून को 931, छह जून को 790 और सात जून को 568 सैंपल की जांच की गयी है. आठ जून से यहां दाे ही पालियाें में जांच हाे रही है.

कहां पेंडिंग है चतरा की रिपोर्ट

चतरा जिले के 732 सैंपल की रिपोर्ट भी पेंडिंग बतायी जा रही है. यह सैंपल कहां पेंडिंग है? इसकी रिपोर्ट कब तक जारी होगी, यह जानकारी देनेवाला कोई नहीं है. चतरा जिला के सैंपल की जांच 20 दिन से पीएमसीएच के लैब में की जा रही है. पहले इसकी जांच रांची में की जा रही थी.

परेशान हैं जिले के अधिकारी

जिले के अधिकारी भी सैंपल को लेकर परेशान हैं. सैंपल पीएमसीएच के लैब में नहीं है, तो गये कहां? इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर ये सैंपल नहीं मिलते हैं, तो आगे क्या होगा.

10 जिले के सैंपल की हो रही जांच

पीएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी लैब में अभी झारखंड के 10 जिलों के कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है. इसमें धनबाद के अलावा गिरिडीह, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, गोड्डा और चतरा जिला शामिल है. आनेवाले सैंपल की जांच रोजाना किये जाने की बात पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से की जा रही है. पीएमसीएच में भी बैकलॉग था. पर निजी लैब में इसकी जांच करायी गयी और बैकलॉग खत्म करने का दावा किया गया. यह भी दावा किया गया कि अब पीएमसीएच में तीन की बजाय दाे ही शिफ्ट में काेराेना की जांच हाेगी, क्याेंकि सैंपल अब कम आ रहे हैं.

किस जिले की कितनी रिपोर्ट पेंडिंग

बोकारो 645

गिरिडीह860

जामताड़ा112

साहेबगंज 21

देवघर 75

दुमका59

गोड्डा 86

पाकुड़230

चतरा732

बोले प्राचार्य

पीएमसीएच में करीब 300 सैंपल पेंडिंग है. इसकी रिपोर्ट जांच के बाद जारी कर दी जाएगी.

डॉ शैलेंद्र कुमार, प्राचार्य, पीएमसीएच

डीसी बोले

धनबाद में स्वाब जांच के लिए सैंपल अब लंबित नहीं हैं. सारे सैंपल की जांच अब समय से हो रही है. बैकलॉग समाप्त हो चुका है.

अमित कुमार, उपायुक्त, धनबाद

स्वास्थ्य सचिव ने कहा

ऐसा नहीं हो सकता. कई बार जिलों की रिपोर्ट मिल जाती है, पर भेजे गये सैंपल की संख्या में वे रिपोर्ट माइनस नहीं करते हैं. हो सकता है कि जिलों ने रिपोर्ट मिलने के बाद भी माइनस करके डेटा अपडेट नहीं किया होगा, जिसके कारण जिलों में बैकलॉग में बता रहा है. राज्य में कुल बैकलॉग 1557 ही बचे हैं.

नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव, झारखंड सरकार

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें