15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Mini Ladakh’ घूमने का है शौक तो दिल्ली से कुछ ही दूर पर है ये जगह

Mini Ladakh, Sirohi Lake Tour: अब आप लद्दाख वाली फीलिंग यही दिल्ली एनसीआर में ही ले सकते है . लद्दाख में एक नीले पानी की झील है जिसे पेंगोंग लेक भी कहा जाता हैं.

Mini Ladakh, Sirohi Lake Tour: वैसे तो लेह लद्दाख की खूबसूरती की तुलना किसी और जगह से नही की जा सकती. हममें से कितने लोगो का सपना है की जीवन में एक बार तो मनाली से लद्दाख तक की बाइक से यात्रा करनी ही है . लेकिन ये इतना आसान नहीं है जितना लगता हैं. वहा की भौगोलिक स्थिति, तापमान, पर्याप्त समय, पर्याप्त पैसा अच्छी स्वास्थ्य, इत्यादि चीजे भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. असल में इस जगह का नाम सिरोही झील है या फिर आप इसे पानीकोट लेक के नाम से भी जान सकते हैं. पानीकोट झील हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग से कुछ दूर स्थित है. परिवार/दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये एक बढ़िया जगह है. चलिए आज हम आपको इस जगह के बारे में बताते हैं.

Also Read: फ्लाइट से ट्रैवल करने के पहले जानें दुनिया का इकलौता फल, जिसे प्लेन में नहीं ले जा सकते पैसेंजर्स

जानें सिरोही के बारे में

हममें से कितने लोगो का सपना है की जीवन में एक बार तो मनाली से लद्दाख तक की बाइक से यात्रा करनी ही है . लेकिन ये इतना आसान नहीं है जितना लगता हैं. वहा की भौगोलिक स्थिति, तापमान, पर्याप्त समय, पर्याप्त पैसा अच्छी स्वास्थ्य, इत्यादि चीजे भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.

इसीलिए न जाने कितने लोगो का ये सपना सपना ही रह गया . क्योंकि कभी आपके पास समय होता है .तो पैसे का अभाव हो जाता है . कभी ये दोनो आपके पास होते है तो कभी स्वास्थ दगा दे जाता है. और कभी सब कुछ हो तो लद्दाख जाने के लिए उत्तम मौसम नही मिल पाता . वैसे भी

परिवार के साथ घूमने आएं और झील का उठाएं आनंद

वैसे तो दिल्ली अपने कई पुराने स्मारकों, किलों व बाजारों आदि के कारण ऐतिहासिक मानी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फरीदाबाद में एक ऐसी जगह है, जिसे ‘मिनी लद्दाख’ के नाम से भी जाना जाता है. कुछ लोग इसे पेंगोक झील और गोवा बीच कहते हैं. इस जगह का असली नाम सिरोही झील है और लोग इसे पानी कोट झील के नाम से जानते हैं. इस झील की एक अलग ही खासियत है. यहां पर आप परिवार के साथ आसानी से घूमने आ सकते हैं और झील का भरपूर आनंद भी उठा सकते हैं.

क्रिस्टल जैसा दिखता है झील का पानी

यह झील छोटी- छोटी पहाड़ियों से घिरी हुई है, इसलिए इसका नाम पैंगोंग झील भी है. झील का पानी काफी पुराना है और वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में पर्यटक देखने को मिलते हैं. जिसके कारण यहां का पानी थोड़ा मटमैला हो जाता है लेकिन जब पानी शांत हो जाता है तो फिर से क्रिस्टल जैसा दिखने लगता है.

Also Read: Bengaluru: 31 अगस्त से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करेगा टर्मिनल 2
लद्दाख की यात्रा आसान नहीं

लद्दाख साल के 6 महीने दुनिया से कटा ही रहता है.क्योंकि अत्यधिक बर्फबारी की वजह से सड़के बंद रहती है इसीलिए तो लद्दाख की यात्रा आसान नहीं रहती. तो अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है. अब आप लद्दाख वाली फीलिंग यही दिल्ली एनसीआर में ही ले सकते है . लद्दाख में एक नीले पानी की झील है जिसे पेंगोंग लेक भी कहा जाता हैं.

झील की ब्यूटी बेहद खूबसूरत नजर आती है

अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात हैं.जिसे आपने 3 इडियट फिल्म में भी देखा होगा. उसी खुबसूरत झील को देखने लोग इतनी दूर जाते है. उसी झील से मिलती जुलती. उसकी छोटी बहन जैसी एक खूबसूरत झील हमारे एनसीआर के अपने फरीदाबाद के निकट ही है. झील की ब्यूटी बेहद खूबसूरत नजर आती है और इसलिए इसे यहां के लोग पैंगोंग झील से कंपेयर करने लगे. हालांकि यात्रियों के आने से यहां का पानी अब पहले जैसा साफ नजर नहीं आता है.

इसलिए हो सकती है परेशानी

झील के दीदार के लिए आने वालों को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेक के आसपास खाने पीने की सुविधा का मिलना मुश्किल है. इसलिए यहां जा रहे हैं तो खानपान का पहले से इंतजाम करके जाएं.

यह झील पहाड़ियों से घिरे एक गांव में स्थित है, तो इसलिए यहां पार्किंग की सुविधा मिलना थोड़ा मुश्किल है. अपनी बाइक झील के पास ही पार्क कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास गाड़ी है तो उसे कहीं बाहर ही खड़ी कर दें, क्योंकि झील तक बना रास्ता इतना सही नहीं है.

कैसे पहुंचे – सिरोही लेक फरीदाबाद से सोहना रोड पर पड़ती है. सिरोही एक कस्बे का नाम है. इसी के नाम पर इसका नाम सिरोही लेक है . इस झील को पानीकोट झील के नाम से भी जाना जाता है .

दूरी – दिल्ली से यहां तक की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है फरीदाबाद से सिरोही लेक की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. अपनी गाड़ी या दोस्तो के साथ यात्रा करे . ग्रुप में यात्रा करे. और पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ यात्रा करे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें