Loading election data...

कोई नहीं है टक्कर में… 2023 में बिकी रिकॉर्ड 31 लाख से ज्यादा कारें, टॉप-3 में सिर्फ मारुति!

भारत में 2023 में कार बिक्री में एक बार फिर मारुति सुजुकी का दबदबा रहा. कंपनी की तीन कारें टॉप 3 में रहीं और कुल 8 कारें 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रहीं. महिंद्रा की भी 2 SUV इस लिस्ट में शामिल हुईं.

By Abhishek Anand | January 23, 2024 3:31 PM
an image

भारतीय बाजार में 2023 में कार बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला. पिछले साल देश में 31.5 लाख से अधिक कारें बिकीं, जो 2022 की तुलना में 21.8% की वृद्धि है. इस साल की बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी की रही, जिसने 16.3 लाख से अधिक कारें बेचीं. इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 ऐसे मॉडल रहे जिन्होंने 1 लाख से अधिक कार की बिक्री की, जबकि दो ऐसे मॉडल रहे जिन्होंने पिछले साल 2 लाख से अधिक यूनिट्स कार की बिक्री की.

Also Read: YAKUZA Electric Car छोटा पवार हाउस! सिंगल चार्ज पर 150km की रेंज, कीमत आपके बजट में फिट

मारुति सुजुकी की 3 कारें टॉप 3 में

मारुति सुजुकी की 3 कारें टॉप 3 में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और वैगनआर ने पिछले साल 2 लाख से अधिक यूनिट्स कार बिक्री की. इनके अलावा, मारुति की बलेनो ने भी पिछले साल 1 लाख से अधिक यूनिट्स कार बिक्री की. इस तरह, मारुति सुजुकी की तीन कारें टॉप 3 में शामिल हुईं.

Also Read: Car Care: कम हो जाएगी आपके कार की माइलेज…अगर ठंड में करते हैं ये काम!

महिंद्रा की 2 SUV भी रहीं शामिल

पिछले साल 1 लाख से अधिक कार बेचने वाले 16 मॉडल में से महिंद्रा की 2 SUV स्कॉर्पियो/N और बोलेरो शामिल है. साल 2023 में स्कॉर्पियो/N ने कुल 1,21,420 यूनिट्स एसयूवी की बिक्री की. जबकि महिंद्रा की दूसरी SUV बोलेरो ने पिछले साल 1,08,319 यूनिट्स कार की बिक्री की थी.

Also Read: Force Gurkha या Mahindra Thar दोनों में कौन है बेहतर ऑफ-रोड एसयूवी?

बाकी मॉडलों की स्थिति

पिछले साल हुई कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति ब्रेजा, 5वें नंबर पर टाटा नेक्सन, छठे नंबर पर मारुति डिजायर, 7वें नंबर पर हुंडई क्रेटा, आठवें नंबर पर टाटा पंच, नवें नंबर पर मारुति की ईको और दसवें नंबर पर मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग 7–सीटर कार अर्टिगा रही. दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हुंडई वेन्यू, 12वें नंबर पर मारुति की ऑल्टो और 16वें नंबर पर किया सेल्टोस रही.

Also Read: Baojun Yep Plus ये 5 डोर वाली इलेक्ट्रिक कार देती है 400km की रेंज, थार और जिम्नी के लिए बड़ा खतरा!

भारत में 2023 में कार बिक्री में एक बार फिर मारुति सुजुकी का दबदबा रहा. कंपनी की तीन कारें टॉप 3 में रहीं और कुल 8 कारें 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रहीं. महिंद्रा की भी 2 SUV इस लिस्ट में शामिल हुईं.

Also Read: Upcoming Budget Cars: 2024 शुरू होते ही 10 लाख की बजट वाली ये तीन कारें मचाएंगी धूम!

Exit mobile version