लोहरदगा: रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में रहा उत्सव का माहौल
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा नतीजा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टैंड में दुकान बंद रहने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुईं.
लोहरदगा: अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रखंड में उत्सव का माहौल रहा. प्रखंड के आधा दर्जन स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराते हुए श्रद्धालुओं को प्रसारण दिखाया गया. जैसे ही भगवान श्रीराम की पहली झलक श्रद्धालुओं के सामने आयी जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण गूंंज उठा. शंखनाद करते हुए भगवान श्रीराम का अभिनंदन किया गया. कई मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, रामचरित मानस की चौपाई तथा महाआरती का आयोजन किया गया.
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा नतीजा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टैंड में दुकान बंद रहने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुईं. आम दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में यात्री वाहनों का परिचालन हुआ साथ ही मालवाहक वाहन नहीं के बराबर चले. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहरी क्षेत्र के ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर, देवी मंडप बाजारटांड़, इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में प्रोजेक्टर, सतबाहिनी सुकुरहुटू सहित अन्य मंदिरों में बड़ा स्क्रीन लगाया गया था, जहां सुबह 10 बजे से सीधा प्रसारण किया जा रहा था. इसके अलावा प्रखंड के लगभग एक दर्जन मंदिर में एलसीडी टीवी लगाया गया था. सड़कों के दोनों किनारे भगवा पताका तथा झंडी लगाया गया था. सुबह सात बजे से विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गया था.
आतिशबाजी करते हुए खुशी को किया इजहार
प्रखंड के आधा दर्जन मंदिरों टिको शिव मंदिर, महादेव मंडा सलगी, सतबाहिनी सुकुरहुटू, तान पहाड़ी स्थित शिवधाम, इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर,प्रखंड परिसर शिव मंदिर में पुजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें देखी गयी. दोपहर 12 बजे के बाद जैस ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पुजन में शामिल हुए मंदिरों में लगे बड़े स्क्रीन के सामने श्रद्धालु जम गये. दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर जैसे ही भगवान श्रीराम की पहली झलक मिली मंदिरों में शंखनाद के बीच जय श्रीराम,जय-जय सिया राम के जयकारे गूंज उठे. आतिशबाजी करते हुए श्रद्धालुओं ने अपनी खुशी को इजहार किया.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महाआरती का आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद भंडारा का शुभारंभ किया गया. शहरी क्षेत्र के चार स्थानों इंदिरा गांधी चौक शिव मंदिर,प्रखंड परिसर शिव मंदिर, रामनगर हनुमान मंदिर तथा देवी मंडप बाजारटांड़ में भंडारा का आयोजन किया गया था. इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भंडारा का आयोजन किया गया था. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ प्रवीण कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का माहौल
कुल मिलाकर रामलला मंदिर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि कुमार, अभिषेक कुमार रिंकू,अजय शर्मा,गायन प्रसाद, रोहित कुमार मधुर, जयधन बैठा,राजू,संजय कुमार,विनय कुमार बिट्टू , कैलाश प्रसाद, अजय वर्मा, संतोष मांझी मंगलू, अमित कुमार बंटू सहित अन्य का मुख्य योगदान रहा.