15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, साले ने जीजा पर लगाया बहन की हत्या आरोप

गोरखपुर में शौचालय की टंकी से सफाई के दौरान कंकाल मिला है. टंकी में एक जोड़ी चप्पल और बैग भी मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट की तैयारी में जुट गई है.

गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के एकौना खुर्द में मनोज गौड़ के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके शौचालय की टंकी से एक कंकाल मिला. टंकी से दुर्गंध आने के चलते वह टंकी की सफाई कर रहे थे. शौचालय की टंकी से कंकाल के साथ एक जोड़ी हवाई चप्पल और एक बैग भी बरामद हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और डीएनए टेस्ट करने की तैयारी में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ मनोज गौड़ ने थाने में तहरीर देकर अपने जीजा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया.

चंडीगढ़ रहता है घर का मालिक
Undefined
गोरखपुर: शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, साले ने जीजा पर लगाया बहन की हत्या आरोप 2

दरअसल बेलघाट की इकौना खुर्द में मनोज गौड़ का घर है. मनोज ने बताया कि वह चंडीगढ़ रहता है. एक हफ्ते पहले ही वह घर आया था. इसी बीच कई दिनों से घर में बने शौचालय की टंकी से बदबू आने लगी थी. मनोज को लगा शायद टंकी गंदी हो गई है. वह बुधवार को मजदूर लगाकर टंकी की सफाई करा रहा था. इसी बीच टंकी से एक कंकाल मिला है, जिसके बाद मनोज ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में जुट गई है.

Also Read: Indian Railways: यात्रियों के वेटिंग टिकट होंगे कंफर्म, दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच घर मालिक ने अपने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस को दी गई तहरीर में मनोज गौड़ ने अपने जीजा पर आरोप लगाया है. कि यह कंकाल उसकी बहन का है. मनोज की बहन सीमा वर्ष 2014 से ही लापता है. काफी तलाश करने के बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. मनोज ने आरोप लगाया है कि उसके जीजा ने बहन की हत्या कर लाश को टंकी में छिपा दिया था. मनोज ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसकी बहन गायब हुई थी तो पुलिस की पूछताछ में उसके जीजा के मां और पिता ने बताया था कि उसकी बहन की मौत बीमारी से हो गई है.

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई- थाना प्रभारी

मनोज ने बताया कि इसी बीच उसके पिता की मौत हो गई और मां उसके जीजा के साथ दिल्ली चली गई. इसके बाद मेरी बहन का कोई पता नहीं चल रहा था. अब शौचालय की टंकी से जो कंकाल मिला है वह मेरी बहन का ही है. फिलहाल इस मामले में बेलघाट थाना प्रभारी अजय मौर्य ने बताया कि शौचालय की टंकी से एक कंकाल मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. उसके डीएनए टेस्ट करने की तैयारी चल रही है. डीएनए टेस्ट करने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि कंकाल किसका है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज में बजा इमरजेंसी अलार्म, कर्मचारियों के पहुंचने पर पालना आश्रय में रखा मिला नवजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें