17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: वाटर पार्क के पानी में थी गंदगी, लोगों ने एंट्री फीस वापस मांगी तो कर दी पिटाई

अलीगढ़ में कोको स्प्लैश वाटर पार्क के पानी में गंदगी होने पर परिवार के साथ घूमने आए लोगों ने नाराजगी जताई. वाटर पार्क के पानी से बदबू और गंदा होने पर लोगों ने जमा एंट्री फीस वापस मांगा. जिसको लेकर के हंगामा हो गया.

Aligarh : शहर के थाना लोधा के खैरेश्वर रोड स्थित वाटर पार्क में बदबू और गंदगी मिलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया. वही जब एंट्री फीस के रुपये वापस मांगे तो मारपीट कर दी गई. अलीगढ़ में बिना एनओसी के कई वाटर पार्क और स्विमिंग पूल चल रहे हैं. जिसमें खेरेश्वर रोड पर स्थित कोको स्प्लैश नाम से वाटर पार्क चलाया जा रहा है.

वाटर पार्क के पानी से बदबू आने पर शिकायत

दरअसल कोको स्प्लैश वाटर पार्क के पानी में गंदगी होने पर परिवार के साथ घूमने आए लोगों ने नाराजगी जताई. वाटर पार्क के पानी से बदबू और गंदा होने पर लोगों ने जमा एंट्री फीस वापस मांगा. जिसको लेकर के हंगामा हो गया. इस दौरान वाटर पार्क घूमने आए लोगों के साथ अभद्रता की गई. शिकायत के बाद घूमने आये लोगों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. पार्क के सिक्योरिटी गार्डों पर यह मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है.

इंट्री शुल्क लेकर दिया जाता है प्रवेश

लोधा थाना क्षेत्र में बना कोको स्प्लैश वाटर पार्क में लोग पत्नी और बच्चों के साथ नहाने और इंजॉय करने के लिए आते हैं. यहां एंट्री के लिए भारी फीस भी ली जाती है. लेकिन स्विमिंग पूल के पानी की सफाई नहीं की जाती. पानी से मल मूत्र जैसी बदबू आने का आरोप लगाया गया. लोगों ने इसकी शिकायत की. लेकिन घूमने आये लोगों को की धमकाया गया. और एंट्री फीस भी नहीं दिया गया. जिसको लेकर रविवार को काफी हंगामा हो गया. वहीं वाटर पार्क स्टाफ पर अभद्रता का आरोप लगाया गया.

इंट्री शुल्क वापस मांगने पर सिक्योरिटी पर मारपीट का आरोप

गोंडा रोड के रहने वाले जीशान अपने तीन दोस्तों के साथ वाटर पार्क पहुंचे थे. वही वाटर पार्क में अंदर जाने के लिए एंट्री फीस भी दी थी, लेकिन वाटर पार्क के पानी में गंदगी थी. जिसे वहां आई पब्लिक ने भी देख लिया था. जिसके बाद भारी हंगामा हुआ. जीशान ने बताया कि लोगों ने जब एंट्री फीस के लिए रुपए वापस मांगे. जिसे संचालक द्वारा देने से मना कर दिया गया और अभद्रता की गई.

इस दौरान पानी को फिल्टर किए जाने की बात कही गई, लेकिन लोग अपने रुपए वापस चाहते थे. परिवार के साथ पहुंचे लोगों को करीब तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा. पानी से बदबू आ रही थी. वही मौके पर पहुंची पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है. वही वाटर पार्क के सिक्योरिटी इंचार्ज नवाज़ुद्दीन ने बताया कि बच्चे ने गंदगी कर दी थी, पानी को फिल्टर किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में एसएसपी कला निधि नैथानी की तरफ से कहा गया है कि अभी प्रकरण में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है जांच की जा रही है वही मौके पर शांति है .

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें