धनतेरस और दिवाली त्योहार को देखते हुए यातायात विभाग ने शहर में ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान तैयार किया है. धनतेरस व दिवाली पर बिरहाना रोड व अन्य बाजारों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर का यातायात बदला रहेगा. व्यवस्था 10 नवंबर की दोपहर 1 बजे से 12 नवंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.
● चेतना चौराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज और सरसैया घाट से जाएंगे.
● कोतवाली चौराहा से वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन उर्सला हॉस्पिटल के सामने व क्रिस्टल पार्किंग में पार्क होंगे.
● पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से वाहन बिरहाना रोड नहीं जा सकेंगे.वाहन दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होकर जाएंगे.
● रामबाग चौराहा से पी रोड पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन रामबाग चौराहा से दाएं मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहा से जाएंगे.
● जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जा सकेगा. यह टेनरी चौराहा से होकर जाएंगे.
● कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी तरफ नहीं जाएगा. यह गोवा गार्डन बाएं तरफ मुड़कर जाएंगे.
● सीएनजी पेट्रोल पम्प से वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा.यह पम्प से दाएं मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे.
● पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएंगे.
● चावला चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोविन्द नगर की तरफ नहीं जाएगा.
● मलिक पेट्रोल पम्प सीटीआई तिराहा के पास वाहन गोविन्द नगर तरफ नहीं जाएगा.
● भोला डेयरी से कोई भी वाहन गोविंद नगर की तरफ नहीं जाएगा.
Also Read: QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज
●अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग में
●मल्टीस्टोरी पार्किंग पनचक्की
●एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग
●क्रिस्टल पार्किंग कारसेट चौराहा (परेड)
●न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेन्ट्रल पार्क