ब्रिगेड में कुछ तो होगा…, बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान के क्या हैं मायने
ब्रिगेड में कुछ तो होगा.... ये कहना है बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का. कभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल के साथ खड़े रहे बॉलीवुड के सबसे सफल बंगाली एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अब भाजपा के साथ हैं. रविवार (7 मार्च) को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में शामिल हो रहे हैं.
कोलकाता : ब्रिगेड में कुछ तो होगा…. ये कहना है बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का. कभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल के साथ खड़े रहे बॉलीवुड के सबसे सफल बंगाली एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अब भाजपा के साथ हैं. रविवार (7 मार्च) को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में शामिल हो रहे हैं.
अब सवाल उठ रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती ने जो कहा है कि ब्रिगेड में कुछ तो होगा, इसके मायने क्या हैं? क्या बॉलीवुड एक्टर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले हैं? या वह सिर्फ भाजपा के लिए प्रचार करेंगे? इस बारे में अब तक किसी ने कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिये हैं.
फिल्मी पर्दे पर कई बार राजनीतिक किरदार निभाने वाले मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. सारधा घोटाला मामले में जब उनका नाम आया, तो उन्होंने जो पैसे कंपनी से लिये थे, वो सारे पैसे लौटाकर कानूनी विवाद से अपना दामन बचाया था.
Also Read: Brigade Rally LIVE : मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, थोड़ी देर बाद होगा पीएम मोदी का आगमन
अब अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो यह उनकी दूसरी राजनीतिक पारी होगी. और उनकी मेगा लांचिंग पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में होगी. राज्य में किस किसी भी पार्टी की सरकार रही है, मिथुन चक्रवर्ती के उसके शासकों से करीबी रिश्ते रहे हैं. वह चाहे वामदल हों या ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस.
पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए रुद्रनील घोष ने कहा था कि मोदी की ब्रिगेड रैली में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार भी आ रहे हैं. लेकिन रविवार की सुबह स्पष्ट हो गया कि अक्षय कुमार ब्रिगेड रैली में नहीं रहेंगे. लेकिन, मिथुन चक्रवर्ती शनिवार देर रात कोलकाता पहुंच गये.
कोलकाता पहुंचने पर उन्होंने कहा कि विमान वाराणसी होते हुए आया है, इसलिए यहां पहुंचने में देरी हो गयी. कल दिन में 12 बजे ब्रिगेड में मिलेंगे. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई.
अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया । pic.twitter.com/1REwfpZNax— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021
देर रात कैलाश विजयवर्गीय-मिथुन की हुई मुलाकात
मिथुन चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि क्या वह मोदी के मंच से भाषण देंगे, तो उन्होंने कहा कि कुछ और भी तो हो सकता है! समय आने पर पता चल जायेगा. क्या हो सकता है, यह नहीं कहूंगा, लेकिन हां, कुछ तो होगा. आपको मालूम हो जायेगा. रात में ही भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मिथुन की मुलाकात हुई.
Posted By : Mithilesh Jha