अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना अभिनीत सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथनी 43 साल पहले रिलीज हुई थी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज इस फिल्म की वर्षगांठ पर ट्वीट करके इस फिल्म को लेकर रोचक किस्सा बताया है कि कैसे उन्हें फिल्म का यह नाम जंचा नहीं था, क्योंकि उस जमाने में फिल्मों के ऐसे नाम नहीं होते थे. फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई ने फिल्म के तीन किरदारों के नाम के मेल से ही फिल्म का टाइटल बना दिया था. वास्तव में फिल्मों के ऐसे नाम आज भी कम ही हैं. आइए अमर-अकबर-एंथोनी के बहाने हम आपको हिंदी में बनी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनका नाम तीन किरदारों नाम के आधार पर रखा गया है.
अमर-अकबर-एंथनी : 1977 रिलीज हुई इस फिल्म का टाइटल इसके तीन किरदारों के नाम के आधार पर रखा गया था. इस फिल्म में अमर की भूमिका विनोद खन्ना ने, अकबर की भूमिका ऋषि कपूर ने और एंथनी की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी. यह फिल्म भाइयों की कहानी और सांप्रदायिक एकता पर बनी थे. फिल्म में तीन भाई बिछड़ जाते हैं और उनका लालन-पालन तीन अलग-अलग धर्मों के परिवारों में होता है. मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी और हिंदी की बेहतरीन फिल्मों में इसका नाम शुमार है.
गंगा-जमुना-सरस्वती : 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. इस फिल्म में गंगा का किरदार अमिताभ बच्चन ने, जमुना का किरदार मीनाक्षी शेषाद्री और सरस्वती का किरदार जया प्रदा ने निभाया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी थे. यह एक बदले की कहानी थी, जिसमें गंगा अपने परिवार के साथ हुए अन्याय का बदला लेता है. यह मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी.
Also Read: न गले मिलना न किस करना, मास्क और ग्लब्स भी होगा अनिवार्य, अगर शुरू होगा टीवी और फिल्म का प्रोडक्शन
ईना-मीना-डीका : 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में ईना की भूमिका ऋषि कपूर ने, मीना की भूमिका जूही चावला ने और डीका की भूमिका विनोद खन्ना ने निभायी थी. यह डेविड धवन द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म थी. इसमें बैंक डकैती समेत कई अपराधों के लिए जेल की सजा काट चुका डीका, जब जेल से बहर निकलता है, तब वो सही रास्ते पर चलने का फैसला करता है मगर उसे पुलिस एक ऐसे अपराध का अपराधी मान लेती है, जो वास्तव में ईना ने किया है. अब डीका के पास एक ही विकल्प है कि वह ईना को पुलिस के हवाले करे और ईना पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल करे. यह फिल्म थ्री फ्युगिटिव फिल्म पर आधारित थी.
मटरू की बिजली का मंडोला : 2013 में रिलीज हुई मटरू की बिजली का मंडोला विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक गंभीर सामाजिक-राजनीतिक मसले पर बनी व्यंग्य फिल्म है. किसानों की भूमि के अधिग्रहण के खेल को सामने लानेवाली इस फिल्म में मटरू की भूमिका इमरान खान, बिजली की भूमिका अनुष्का शर्मा और मंडोला की भूमिका पंकज कपूर ने निभायी थी. इस फिल्म में मंडोला गाँव का नाम भी है. इस फिल्म को समीक्षकों ने तो सराहा मगर यह बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई.
जॉन-जानी-जनार्दन : 1984 में प्रदर्शित हुई जॉन-जानी जनार्दन 1982 की तमिल फिल्म मून्द्रू मुगम की रीमेक थी. हालांकि इस फिल्म में जॉन, जानी और जनार्दन तीन किरदारों के नाम हैं, लेकिन इन तीनों किरदारों को दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत ने ही निभाया है. जानी और जनार्दन जॉन के बेटे हैं. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कामयाब रही थी.