Loading election data...

PHOTOS: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर

World's Oldest Metro Station: हम आपको आज दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 1, 2023 11:43 AM
undefined
Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 7

World’s Oldest Metro Station: हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार मेट्रो में सफर किए होंगे. आज के समय में मेट्रो से कही भी जाना का आसान हो गया है. समय के साथ-साथ मेट्रो से यात्रा करने में पैसों की बचत होती है. हम आपको आज दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 8

दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन

लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो

बात हो रही है दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन के बारे में तो बता दें लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन (London Underground) दुनिया का पहला मेट्रो स्टेशन है. यह 1863 में लोकोमोटिव ट्रेनों के लिए खोला गया. जो पैडिंगटन और फ़ारिंगडन के बीच चलता रहा. इसे दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन कहा जाता है. इन लाइनों पर प्रति दिन करीब 48 लाख लोग सफर करते हैं.

Also Read: PHOTOS: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा Visa, जानें कब से कब है छूट
Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 9

बुडापेस्ट मेट्रो

दुनिया का सबसे पुराना मेट्रो स्टेशन बुडापेस्ट (Budapest Metro) है. यह पहली बार 1896 में लॉन्च हुआ था. इस समय बुडापेस्ट मेट्रो में करीब 4 लाइन है.

Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 10

ग्लासगो सर्कुलर अंडरग्राउंड

दुनिया के सबसे पुराना मेट्रो स्टेशन ग्लासगो सर्कुलर अंडरग्राउंड (Glasgow Circular Underground) है, जो स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी मेट्रो स्टेशन है. इसे 1896 में खुला था. इतना ही नहीं यह दुनिया की तीसरी सबसे पुरानी मेट्रो स्टेशन है.

Also Read: PHOTOS: भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग, यकीन न हो तो देख लें लिस्ट
Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 11

शिकागो एल

दुनिया का सबसे पुराना मेट्रो स्टेशनों में से एक शिकागो एल (Chicago L) है, जो कि 1892 से शुरू हुई थी. इस मेट्रो लाइन से रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं. इस मेट्रो स्टेशन की 2 लाइनें 24 घंटे खुली रहती है.

Photos: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर 12

पेरिस मेट्रो

पेरिस मेट्रो (Paris Metro) की 1900 में शुरू हुई थी. यह यूरोप की दूसरी सबसे व्यस्त मेट्रो लाइन है. इस मेट्रो से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. यह मेट्रो कुल 197 किलोमीटर का अंडरग्राउंड में ही चलता है. यह दुनिया का सबसे पुराना मेट्रो स्टेशनों में से एक है.

Also Read: PHOTOS: तमिलनाडु घूमने जाएं, तो इन फेमस Beaches पर भी जरूर बिताएं समय, वरना आपकी ट्रिप रह जाएगी अधूरी
Exit mobile version