Most Haunted Place In Assam: ये हैं असम की सबसे भूतिया जगहें, जहां शाम होते ही जाने से डरते हैं लोग
Most Haunted Place In Assam: असम में भी भूतिया और डरावनी जगहें हैं, जिनका नाम सुनते ही स्थानीय लोगों की रूह तक कांप जाती है. चलिए जानते हैं...
Most Haunted Place In Assam: असम, उत्तर पूर्वी भारत में स्थित है. यहां की खूबसूरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. असम का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र चाय है. यहां की स्थानीय धार्मिक स्थल, उत्सव,और लोक नृत्य भी पर्यटकों को अपनी आकर्षित करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असम में भी भूतिया और डरावनी जगहें हैं, जिनका नाम सुनते ही स्थानीय लोगों की रूह तक कांप जाती है. चलिए जानते हैं….
नामेरी फॉरेस्ट रिजर्वअसम की सबसे भूतिया जगह नामेरी फॉरेस्ट रिजर्व है. इसकी डरावनी कहानियां काफी प्रचलित है. हालांकि दिन में यहां एक साथ ही लोग घूमने के लिए आते हैं, क्योंकि यहां अकेले जाना मना है. असम में स्थित नामेरी फॉरेस्ट रिजर्व में दिन ढलते ही अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है. रात 12 बजे के बाद रोने, चीखने और हंसने की आवाजें आती रहती हैं. इसलिए यहां शाम होने के बाद लोग जाने की हिम्मत नहीं करते हैं.
असम की सबसे डरावनी जगह सुंदरबाड़ी कब्रिस्तान है. इस कब्रिस्तान के अंदर आए दिन बच्चे, महिलाओं और बूढ़े लोगों की रोने की आवाजें आती रहती हैं. शाम होने के बाद यहां किसी को भी दफन नहीं किया जाता है. रात के समय में सुंदरबाड़ी कब्रिस्तान के आसपास कोई भी भटकने की हिम्मत नहीं करता है.
Also Read: IRCTC Tour: मार्च में बना लें शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया हाहिम पिकनिक स्पॉटअसम में मौजूद हाहिम पिकनिक स्पॉट को सबसे भूतिया कहा जाता है. हालांकि दिन में लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं लेकिन शाम ढलने के बाद यहां लोगों का आना मना है. स्थानीय लोगों की माने तो रात को यहां से रोने की आवाजें आती हैं साथ ही बच्चों की हंसने की आवाजें आती हैं.
Also Read: Best Places to Visit in Haldwani: हल्द्वानी जा रहे हैं घूमने तो इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट नगांव पेपर मिलअसम में मौजूद नगांव पेपर मिल को सबसे भूतिया जगह कहा जाता है. दिन ढलने के बाद यहां से लोग गुजरने की हिम्मत नहीं करते हैं. इस मिल में सफेद कपड़े और खुले बालों में एक महिला नजर आती है. रात होते ही यहां से महिला की रोने की आवाज भी आती है.
Also Read: वाराणसी घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए योगी सरकार लेकर आई है बेस्ट स्कीम, सिर्फ 500 रुपए में होगा काशी दर्शन