14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To: जन्नत से कम नहीं हैं शिमला की ये खूबसूरत जगहें, जानें कैसे पहुंचा जा सकता है यहां

How To Reach Shimla: अगर आप ऑफिस की पॉलिटिक्स से परेशान हैं और मूड फ्रेश करने के लिए जगह खोज रहे हैं तो शिमला जा सकते हैं. चलिए जानते हैं शिमला कैसे पहुंचे, शिमला में घूमने लायक उन जगहों के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं है.

How To Reach Shimla: वैसे तो इस बात से सभी वाकिफ होंगे कि भारत को घुमक्कड़ों का देश कहा जाता है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां देश-विदेश से पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. उन्हीं जगहों में से एक हैं शिमला. यहां पर ठंड शुरू होते ही पर्यटकों का जमावड़ा लग जाता है. अगर आप ऑफिस की पॉलिटिक्स से परेशान हैं और मूड फ्रेश करने के लिए जगह खोज रहे हैं तो शिमला जा सकते हैं. यहां पर आप सर्दी के मौसम में बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं शिमला में घूमने लायक उन जगहों के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं है.

  • शिमला कैसे पहुंचे, शिमला में घूमने के लिए जगहें कौन सी हैं, शिमला जाने के लिए सबसे अच्छा समय

समर हिल्स

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं शिमला में घूमने के लिए बेस्ट जगहों की तो उनमें से एक समर हिल्स है. यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यह समुद्र तल से लगभग 2,123 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसे पॉटर हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. दिसंबर और जनवरी के महीने में यह जगह पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के अद्भुत दृश्य देखने लायक होता है.

Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस को बनाना है यादगार तो चले जाए शिमला, ये रही घूमने के लिए बेस्ट जगहें
जाखू हिल

शिमला में घूमने के लिए जाखू हिल है, जो एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां पर ठंड शुरू होते ही बर्फबारी होने लगती है. जिसका लुत्फ उठाने विदेश से भी लोग आते हैं. दिसंबर से लेकर फरवरी तक इस जगह पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा है. बात करें जाखू हिल की खासियत की तो यह जगह समुद्र तल से 8,054 फ़ुट ऊंचाई पर है. यहां पर ही शिमला का सबसे ऊंचा मंदिर है, जाखू मंदिर है जो भगवान हनुमान को समर्पित है. यहां पर हनुमान जी की 108 फ़ुट ऊंची मूर्ति है. यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान मूर्तियों में से एक है.

तारा देवी मंदिर

शिमला जाने से पहले अगर आप यहां घूमने की लिए जगहों के बारे में जानन चाहते हैं तो तारा देवी मंदिर जाना न भूले. यह जगह शिमला का सबसे फेमस प्लेस में से एक है. तारा देवी मंदिर की खासियत की बात करें तो यह शोघी इलाके की ऊंची पहाड़ी पर है. शिमला से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ठंड के मौसम में यहां पर बर्फ पड़ने लगती है. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं.

Also Read: Snowfall Places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें Pics
द रिज

शिमला में घूमने के लिए सबसे फेमस जगह द रिज है. यहां दिसंबर से लेकर फरवरी तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. बात करें इसी खासियत की तो ठंड शुरू होते ही यह पूरा शहर बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है. पहाड़ों के बीच बसा रिज शाम के वक्त लाइट्स से चमक उठता है. अगर आप शिमला जा रहे हैं तो इस जगह पर जाना न भूलें, क्योंकि द रिज जन्नत से कम नहीं है.

कुफरी

शिमला में कुफरी है जो एक छोटा पहाड़ी स्टेशन है. इसे 1819 में अंग्रेज़ों ने बसाया था. यह अपनी हिमालयी सुंदरता और स्नो स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है. कुफ़री, चैल और शिमला मिलकर हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण त्रिभुज बनाते हैं. चारों ओर से जंगल, पहाड़ और नदी से घिरा यह जगह आपका मन मोह लेगा. ठंड शुरू होते ही यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए विदेश से पर्यटक आते हैं.

Also Read: PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहास
शिमला जाने के लिए सबसे अच्छा समय

गौरतलब है कि शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर अप्रैल के बीच होता है. अगर आपको बर्फबारी पसंद है तो ठंड के मौसम में जा सकते हैं. इसके अलावा शिमला जाने के लिए बेस्ट टाइम मार्च से जून के बीच होता है. इस दौरान यहां का मौसम सुहावना होता.

शिमला कैसे पहुंचे

शिमला पहुंचने के लिए कई तरीके हैं, और यहां कुछ प्रमुख तरीके दिए गए हैं:

हवाई मार्ग:

शिमला हवाई अड्डा: शिमला का नजदीकबड़ा हवाई अड्डा जुब्बल है जिससे यहां पहुंच सकते हैं। यह अड्डा शिमला से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

दिल्ली से हवाई सेवा: शिमला से निकटतम हवाई अड्डा जुब्बल है, और इसे दिल्ली से सीधे उड़ानों के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.

रेलवे मार्ग:

कालका-शिमला ट्रेन: शिमला की रेलवे लाइन एक प्रसिद्ध टूरिस्ट ट्रेन है जिसे कालका से शिमला तक जाने के लिए यात्रा किया जा सकता है. कालका शहर हरियाणा में स्थित है और शिमला से लगभग 96 किलोमीटर की दूरी पर है.

अमृतसर-शिमला एक्सप्रेस: अमृतसर से भी शिमला के लिए ट्रेन सेवा है जो कालका के माध्यम से जाती है.

सड़क मार्ग:

आधुनिक सड़कों के माध्यम से: शिमला को आधुनिक सड़कों के माध्यम से कई जगहों से संज्ञानयाद तौर पर पहुंचा जा सकता है. यह दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है.

बस सेवा:

राजधानी राजमार्ग बस सेवा: शिमला को राजधानी राजमार्ग बस सेवा के माध्यम से विभिन्न शहरों से जोड़ा जाता है.

Also Read: Best Tourist Places In India: भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं? सिर्फ एक नजर में यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें