झारखंड के ये नेता सोशल मीडिया पर रहते हैं ज्यादा एक्टिव, कुछ खुद ही संभालते हैं कमान
गिरिडीह जिला के अधिकांश जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं. कई दलों के नेता व विधायक स्वयं सोशल साइट संभाल रहे हैं. हालांकि, कुछ राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया के लिए एक टीम बनायी है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर पोस्ट से पहले एक बार संबंधित पार्टी के जिलाध्यक्ष से मंतव्य अवश्य लिया जाता है.
Giridih News: गिरिडीह जिला के अधिकांश जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं. कई दलों के नेता व विधायक स्वयं सोशल साइट संभाल रहे हैं. हालांकि, कुछ राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया के लिए एक टीम बनायी है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर पोस्ट से पहले एक बार संबंधित पार्टी के जिलाध्यक्ष से मंतव्य अवश्य लिया जाता है. जिला के अधिकांश नेताओं का फेसबुक अकाउंट है. वहीं, कुछ का ट्विटर पका अकाउंट भी है. इसका उपयोग नियमित रूप वह करते हैं.
प्रेस सलाहकार देखते हैं केंद्रीय मंत्री का अकाउंट
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. इसे वह स्वयं देखती है. इसके अलावा उनके प्रेस सलाहकार अरविंद पांडेय सोशल मीडिया संभालते हैं. इनका ज्यादातर पोस्ट केंद्र सरकार की उपलब्धि, कार्यक्रम, सांसद का दौरा आदि से संबंधित होता है. इसके अलावा ज्वलंत मुद्दों पर भी इनकी टिप्पणी रहती है. साथ ही क्षेत्र की समस्या समाधान की दिशा में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाता है.
बाबूलाल मरांडी की टीम संभालती है सोशल मीडिया
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहते हैं. इनका अकाउंट इनकी टीम संभालती है. हालांकि, किसी भी पोस्ट से पहले उन्हें पूरी जानकारी दी जाती है. उनके आदेश पर ही पोस्ट डाला जाता है. राजनीतिक गतिविधियों के अलावे क्षेत्र भ्रमण, कार्यक्रमों से संबंधित पोस्ट डाला जाता हैं. ट्विटर पर ज्वलंत मुद्दों व राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी रहती है. वह विरोधी दलों पर लगातार शब्द वाण चलाते रहते हैं.
सुदिव्य कुमार स्वयं रहते हैं सक्रिय
गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू स्वयं ही सोशल मीडिया संभालते हैं. फेसबुक व ट्विटर पर श्री सोनू उनकी सक्रियता अधिक है. सोशल मीडिया में विधायक के कार्यक्रम, विकास कार्यों का उल्लेख, राज्य सरकार की उपलब्धि आदि पोस्ट डाले जाते हैं. साथ ही विरोधियों पर शब्दों से हमला भी करते रहते हैं. राजनीतिक गतिविधियों पर वह बेबाकी से टिप्पणी करते हैं. प्रतिदिन वह किसी न किसी ज्वलंत विषयों पर पोस्ट अवश्य डालते हैं.
डॉ. सरफराज अहमद स्वयं करते हैं पोस्ट
गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद स्वयं सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं. साथ ही उनकी टीम भी सोशल साइट संभालती है. उनका फेसबुक में अकाउंट है. अधिकांश पोस्ट विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित होता है. क्षेत्र में लोगों से मिलने, कार्यक्रमों में भागीदारी, योजना का शिलान्यास व उद्घाटन तथा सरकारी कार्यक्रमों से संबंधित सभी गतिविधियों को पोस्ट किया जाता है. विकास की बातों को तरजीह देते हैं. वाद-विवाद की टिप्पणी से वह दूर रहते हैं.
केदार हाजरा खुद देखते हैं सोशल मीडिया
जमुआ विधायक केदार हाजरा का फेसबुक पर अकाउंट है. वह स्वयं इसमें सक्रिय रहते हैं. इनके अलावा निशांत कुमार उनका यह कार्य संभालते हैं. इनका अधिकांश पोस्ट अपने विधान सभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में उपस्थिति, योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, भाजपा के कार्यक्रमों में उपस्थिति, भाजपा विधायकों के साथ बैठक, विधानसभा के बाहर की गतिविधियों से संबंधित होता है. जनमुद्दों से संबंधित बातों को भी वह उल्लेख करते हैं.
स्वयं सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं विनोद सिंह
बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह स्वयं ही सोशल मीडिया देखते हैं. फेसबुक पर उनका अकाउंट है. इस पर पार्टी के कार्यक्रमों, गतिविधियां, बैठकों से संबंधित पोस्ट रहता है. साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर वह बड़े ही बेबाकी के साथ अपनी बातों को कहते हैं. राजनीतिक व सामाजिक घटनाक्रमों पर वह तुरंत टिप्पणी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता बनी रहती है. विधानसभा में उठाये गये प्रश्नों को भी वह पोस्ट करते हैं.