15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: चोर ने पकड़े जाने के डर से खुद को कमरे में किया बंद, दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई पुलिस नजारा देखकर रह गई दंग

पुलिस के आने पर आपने कई चोरों को भागते हुए जरूर देखा होगा. पुलिस को उसका पीछा करते हुए भी देखा होगा. लेकिन, आगरा में एक अजब गजब मामला सामने आया है. पुलिस के डर से एक चोर घर के कमरे में घुस गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस भी यह सब कुछ देखकर दंग रह गई.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक चोर घर में चोरी करने के लिए घुसा. इस दौरान घर में खटपट हुई तो घर के सदस्य जाग गए. सदस्यों को आभास हुआ कि घर में चोर आया है तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद चोर बचने के लिए एक कमरे में घुस गया और कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया.

घटना की सूचना घरवालों ने आगरा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक दरवाजा खटका दी रही. जब दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में घुसी तो चोर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के आने पर आपने कई चोरों को भागते हुए जरूर देखा होगा. पुलिस को उसका पीछा करते हुए भी देखा होगा. लेकिन, आगरा में एक अजब गजब मामला सामने आया है. पुलिस के डर से एक चोर घर के कमरे में घुस गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस भी यह सब कुछ देखकर दंग रह गई.

Also Read: Gyanvapi में ASI सर्वे की मीडिया कवरेज पर आज आएगा फैसला, कमेटी ने तथ्यों के विपरीत रिपोर्टिंग की दी दलील
आगरा के बिजकौली गांव का है मामला

यह पूरा मामला आगरा के बाह क्षेत्र के बिजकौली गांव का है. गांव के रहने वाले राजू के घर में भोर में सभी परिजन सो रहे थे. अचानक से उन्हें कुछ खटपट की आवाज हुई. इससे कुछ लोग जाग गए. जब उन्होंने जानकारी की तो लगा घर में कोई चोर घुस आया है. ऐसे में परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घरवालों के शोर मचाते ही चोर घर के एक कमरे में घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक वह कमरे से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढता रहा. लेकिन, इसमें सफल नहीं हुआ.

सूचना पर पहुंची पुलिस और पीआरवी

इस बीच राजू ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद बटेश्वर पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने जिस कमरे में चोर छुपा हुआ था, काफी देर तक उसका दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने चोर को बाहर निकालने के लिए कहा. लेकिन, वह बाहर नहीं आया. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया.

काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर दरवाजा तोड़ा

जैसे ही पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो नजारा देखकर दंग रह गई. जो चोर घर में चोरी करने आया था, पकड़े जाने पर जब वह कमरे से कहीं निकल नहीं पाया. तो वह फांसी के फंदे पर लटका गया. पुलिस टीम ने आनन फानन में उसे नीचे उतारा और अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चोर की मौत हो गई. पुलिस चोर को शिनाख्त में जुटी हुई है. उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

उधर इस घटना की हर तरफ चर्चा है. लोग चोरी के इस मामले के बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं, कई लोगों को इस पर यकीन नहीं हो रहा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह अगर चोर को पकड़ लिया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी, पकड़े जाने पर कानून अपना काम करता. उधरी पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजने के साथ मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें