आगराः पापा बनने की खबर सुनकर खुशी से झूम उठा परिवार, दूसरे ही पल घर से आई बुरी खबर
शिवम का चचेरा भाई राहुल घर आया तो उसने मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देखी. ऐसे में उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी. दो-तीन लोगों के साथ वह ऊपर गया तो उपस्थित दोनों कमरों की कुंडी भी टूटी हुई थी. दरवाजे खुले हुए थे और कमरे में सामान बिखरा हुआ था.
आगराः ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन के बी ब्लॉक स्थित एक मकान में गुरुवार रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. मकान के मुख्य द्वार की कुंडी तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और ऊपर 2 कमरों तक पहुंचे. दोनों कमरों की कुंडी को भी चोरों ने तोड़ दिया और अंदर रखा हुआ सारा माल लेकर फरार हो गए. सुबह जब मकान में रहने वाले शुभम का चचेरा भाई राहुल करीब 9 बजे घर पहुंचा. तब उसे इस चोरी के बारे में जानकारी हुई. जिसके बाद उसने अपने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ट्रांस यमुना फेस वन में बी 452 के रहने वाले शुभम की पत्नी मंजू गर्भवती थी और उसकी डिलीवरी होनी थी. ऐसे में मकान में रहने वाले शुभम की दादी खिल्लो देवी, शुभम और उसकी पत्नी तीनों लोग गुरुवार शाम को घर में ताला लगाकर लेडी लॉयल पहुंच गए थे. घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
शिवम का चचेरा भाई राहुल घर आया तो उसने मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देखी. ऐसे में उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी. दो-तीन लोगों के साथ वह ऊपर गया तो उपस्थित दोनों कमरों की कुंडी भी टूटी हुई थी. दरवाजे खुले हुए थे और कमरे में सामान बिखरा हुआ था. राहुल ने बताया कि उसने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी और पुलिस को भी दे दी. पुलिस मौके पर आ गई है.
Also Read: आगरा में रेलवे अधिकारी की बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर, पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना समेत गंभीर आरोप
अभी घर में से सोने चांदी व अन्य सामान कितना गायब हुआ है और उसकी क्या कीमत है इसकी जानकारी दादी ही सही से दे पाएंगी. हालांकि यथास्थिति के अनुसार लाखों रुपए का सामान चोरी होने का अंदेशा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है.