Loading election data...

साहिबगंज में रात के अंधेरे में चोरों ने घर पर की सेंधमारी, ऐसे दिया घटना को अंजाम

थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि घर में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन जुटी थी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द चोर के बारे में पता लगा लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 11:07 AM
an image

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया निवासी धूरो देवी ने अज्ञात चोर पर घर में घुस कर चोरी करने के मामले में आवेदन दिया है. जिक्र किया है कि रविवार की रात हम सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गये थे. रात के दो से तीन बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने पहले मेरे कमरे को और इसके बाद मेरे बहू के कमरे को बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद चोर ने आलमारी के सभी सामान को बाहर कर दिया. मेरा मोबाइल और टीबी अपने साथ लेकर चला गया. बताया है कि ऐसा प्रतीक होता है कि चोर किसी चीज की तलाश में मेरी आलमारी की छानबीन कर रहा था. मोबाइल और टीबी की अनुमानित कीमत 30 हजार है. उन्होंने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि घर में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन जुटी थी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द चोर के बारे में पता लगा लिया जायेगा.


रिश्तेदार बन पेटीएम से 43000 रुपये उड़ाने का आरोप

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ ज्योति मोड़ निवासी भवेश कुमार झा ने पेटीएम अकाउंट से 43000 की अवैध निकासी मामले में थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने दर्शाया है कि सोमवार दोपहर एक व्यक्ति मेरे रिश्तेदार बनकर मुझे कॉल किया. इसके बाद उसने मेरे से मोबाइल संबंधी कुछ बात की. अचानक मोबाइल पर पांच बार ट्रांजेक्शन हो गया. इसमें मेरे अकाउंट से 43 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. उन्होंने थाना प्रभारी से पैसे की बरामदगी की गुहार लगायी है.

Also Read: नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले की दोबारा जांच शुरू, ईडी के गवाह विजय हांसदा केस की जांच करने साहिबगंज पहुंची CBI

Exit mobile version