पाकुड़ : चोरों को पुलिस का नहीं है डर, शाम ढलते ही घरों में हो रही चोरी

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. दो दिन पूर्व ही शहरकोल के पूर्व प्रमुख के घर से ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. शहरवासियों की माने तो चोरी की घटना को लेकर थाने को सूचित तो किया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 5:24 AM

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बलियाडंगा से चोरी की घटना प्रकाश में आया है. बलियाडंगा निवासी अंसार अंसारी के घर चोरी की घटना हुई है. मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थान में आवेदन दिया है. आंसर अंसारी ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे के करीब घर के सदस्य बाजार गए थे. सात बजे के करीब लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखे सामा की तलाशी ली गयी. घर में रखे जेवरात सात भर सोने का चैन, हाथ कंगन समेत कानबाली गायब पाए गये. बताया कि इसी दो घंटे में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. दो दिन पूर्व ही शहरकोल के पूर्व प्रमुख के घर से ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. शहरवासियों की माने तो चोरी की घटना को लेकर थाने को सूचित तो किया जाता है. मौके पर पुलिस पहुंचती है, लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं, जिस कारण पुलिस का डर चोरों में नहीं हो रहा है. चोर बैखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

कहते हैं एसपी

एसपी एचपी जर्नादनन ने कहा कि बार-बार यह अपील की जाती है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो आसपास के लोगों को जरूर बातयें. ताकि आपका घर सुरक्षित हो. चोरी की घटना पर विराम लगाने को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गयी है. लोगों को भी सावधान रहना होगा.

Also Read: पाकुड़ : 17.44 करोड़ से पाकुड़िया में नौ सड़कों की होगी मरम्मत, सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

Next Article

Exit mobile version