बरेली में SDO के घर हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

यूपी की बरेली में इन-दिनों चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. अब चोरों ने बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ के बंद मकान चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 8:32 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ के बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये घटना तब हुई जब एसडीओ अपने बेटे के पास नोएडा इलाज कराने गये थे. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बरेली शहर के इज्जतनगर महानगर कॉलोनी निवासी बीएम दुबे बीएसएनएल से रिटायर्ड एसडीओ है. उनकी ओर से दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक वह परिवार के साथ नोएडा अपने बेटे के पास इलाज कराने गये थे. इसी दौरान बीते 10 जनवरी को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि, उनके मकान का ताला टूटा हुआ है.

सूचना के बाद एसडीओ तत्काल अपने बेटे और परिवार के साथ घर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोर मकान में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत पीतल और तांबे के बर्तन, पांच हजार रुपये, 40 साड़ियां और इलैक्ट्रॉनिक का सामान और गैस कनेक्शन के कागज अपने साथ ले गये.

Also Read: BSP ने इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा से अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र को बनाया प्रत्याशी, जानें सीट का इतिहास

जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जिसके बाद पीड़ित की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी में इससे पहले भी कई मकानों में चोरी हो चुकीं है, लेकिन आज तक कोई भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इस घटना के बाद से वहां के लोगों में पुलिस के लिए काफी गुस्सा है.

Also Read: Rita Bahuguna joshi: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, 8 साल पुराने केस में कांग्रेस से जुड़ी है कड़ी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version