रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस पार्ट को तेजी से चुराते हैं चोर, पुलिस भी खा जाती है धोखा, PHOTO देखें

रॉयल एनफील्ड बुलेट की बैटरी आसानी से चोरी हो जाती है. इसे उड़ाने में उन्हें ज्यादा टाइम नहीं लगता. यही कारण है कि चोरों के निशाने पर बुलेट की बैटरी रहती है.

By KumarVishwat Sen | November 4, 2023 8:55 AM
an image

नई दिल्ली : अगर आपके पास रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकिल है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि चोरों की नजर बुलेट पर हमेशा बनी रहती है. वैसे तो गाड़ी चुराने वाले चोर किसी भी गाड़ी पर हाथ साफ कर देते हैं, लेकिन बुलेट चूंकि भारत में ‘शान की सवारी’ मानी जाती है. इसलिए, चोरों की नजर इस पर अधिक बनी रहती है. सबसे बड़ी बात यह है कि चोर इसके विशेष पार्ट्स पर खास नजर बनाए रहते हैं. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इसका हरेक पार्ट काफी मजबूत, टिकाऊ और कीमती होता है. यहां तक कि चोर इसके पार्ट्स को इतनी तेजी से चुराते हैं कि कई बार पुलिस भी चकमा खा जाती है. बताया यह भी जाता है कि चोर इसकी बैटरी को पलक झपकते तेजी से चुरा लेते हैं.

रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस पार्ट को तेजी से चुराते हैं चोर, पुलिस भी खा जाती है धोखा, photo देखें 5

मीडिया की एक रिपोर्ट की मानें, तो रॉयल एनफील्ड बुलेट की बैटरी आसानी से चोरी हो जाती है. इसे उड़ाने में उन्हें ज्यादा टाइम नहीं लगता. यही कारण है कि चोरों के निशाने पर बुलेट की बैटरी रहती है. रिपोर्ट में यह भी बताया जाता है कि बुलेट की बैटरी ज्यादा टिकाऊ और मजबूत होती है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस पार्ट को तेजी से चुराते हैं चोर, पुलिस भी खा जाती है धोखा, photo देखें 6

खबर तो यह भी है कि चोर बुलेट की बैटरी को इतनी तेजी से चुराते हैं कि कई बार पुलिस भी चकमा खा जाती है. इसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रॉयल एनफील्ड बुलेट में लगी बैटरी पैनल को खोलना काफी आसान होता है. ये किसी भी चाबी से झट से खुल जाती है. इसलिए चोर इसे आसानीपूर्वक चुरा लेते हैं.

रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस पार्ट को तेजी से चुराते हैं चोर, पुलिस भी खा जाती है धोखा, photo देखें 7

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट का पैनल खुलते ही बैटरी दिखाई देने लगती है. पैनल में बैटरी रबर के चौड़े बैंड से कसी होती है, जो आसानी से खुल जाती है. बताया यह भी जाता है कि पैनल खुलते ही कोई बच्चा भी इसे आसानी से निकाल सकता है. आपको बता दें कि बुलेट के बैटरी पैनल का लॉक प्लास्टिक का होता है. जोर से झटका देते ही इसका लॉक टूट जाता है.

Also Read: OLA-एथर को आउट कर देगा TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार इंजन, पावरफुल मोटर
रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस पार्ट को तेजी से चुराते हैं चोर, पुलिस भी खा जाती है धोखा, photo देखें 8

रिपोर्ट में रॉयल एनफील्ड की बुलेट की बैटरी को चोरी होने से बचाने का उपाय भी बताया गया है. बताया यह जा रहा है कि अगर आपको अपनी बुलेट की बैटरी को बचाना है, तो उसे लोहे की एक पट्टी से वेल्ड करके उसे बोल्ट से कस दीजिए. ऐसा करने से उसे खोलना आसान नहीं होगा और ऐसा करने पर आपकी बुलेट की बैटरी चोरी होने से बच जाएगी. वेल्डिंग करवाने से बैटरी पैनल में लगे प्लास्टिक का लॉक टूटने के बावजूद चोर उसे आसानी से नहीं खोल पाएंगे.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार
Exit mobile version