गिरिडीह में 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नगद समेत जेवरात पर किया हाथ साफ

गिरिडीह के बिरनी में चोरों ने उत्पात मचाया है. दरअसल, चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया. जहां चोरों ने लाखों रुपये समेत जेवरात की चोरी की. इस वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By Nutan kumari | March 31, 2023 12:23 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत ताराटांड़ में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. दरअसल, बीती रात चोरों ने गावं में तीन घरों को एक साथ निशाना बनाया. तीनों घरों का ताला तोड़कर एक लाख 75 हजार रुपये नगदी समेत सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. चोरों ने घटना के पूर्व घर में सो रहे परिवार के घर के बाहर सिकड़ी जड़ दिया उसके बाद बगल के बंद कमरा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इधर, सुबह जब सब लोग सोकर उठे और घर से बाहर निकलने का प्रयास किया तो बाहर से दरवाजा बंद था. इसके बाद लोगों ने हो -हल्ला करना शुरू किया तो आस-पास के ग्रामीण जुटे और दरवाजा खोला उसके बाद लोग बाहर निकले. इस घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दे दिया गया है. पीड़ित परिवार के द्वारा बिरनी थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.

इस चोरी की वारदात को लेकर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि सूचना मिली है, जांच कर घटना में संलिप्त चोरों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया सहदेव यादव, पंसस मंजूर अंसारी, राम यादव समेत अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशाशन से अविलंब चोरों को पकड़ने की मांग किया है. इस घटना से लोग डरे हुए हैं.

Also Read: PHOTOS: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह

Exit mobile version