अजब-गजब: 10 किमी तक धक्का लगाकर वैन ले गए चोर, पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का भंडाफोड़
कानपुर में हाईटेक चोरों के हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इन चोरों ने पहली दफा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पहली बार की वारदात में ही ये पकड़े गए है.
कानपुरः यूपी के कानपुर में हाईटेक चोरों के हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. कानपुर पुलिस ने एक ऐसे वाहन गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इन चोरों ने पहली दफा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पहली बार की वारदात में ही ये पकड़े गए है. पकड़े गए चोरों को ड्राइविंग नहीं आती तो इन तीन चोरों ने वैन को धक्का लगाकर 10 किमी के सफर करवा दिया. पुलिस ने इनके पास से एक वैन और 2 बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए. आरोपित में एक बीटेक व दूसरा बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है. तीसरा आरोपित सफाई कर्मी है.
क्या बताया एसीपी ने
एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि मामले में कोहना निवासी सत्यम कुमार, फजलगंज निवासी अमन गौतम और नवाबगंज निवासी अमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. सत्यम महाराजपुर स्थित एक निजी कॉलेज से वेबसाइट डेवलपिंग से बीटेक कर रहा है. अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है.अमित एमराल्ड बिल्डिंग में सफाई कर्मी है. तीनों ने 7 मई को दबौली से वैन चोरी की और उसे धक्का मार कर दस किमी दूर कल्याणपुर ले गए थे. वहां उसका नंबर हटा कर एक पार्टी के पास किनारे में छिपा कर खड़ा कर दिया. कोई भी कार चलाना नहीं जानता था लेकिन कार चोरी करके सोचा कि कबाड़ी को बेच देंगे.
Also Read: खेलो इंडिया की मशाल पहुंची कानपुर, मेजबान सीएसजेएमयू ने स्वागत में बिछाईं पलकें
चोरी का माल बेचने के लिए तैयार कर रहा था वेबसाइट
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीटेक छात्र सत्यम चोरी का माल बेचने के लिए एक वेबसाइट तैयार कर रहा था. जिसके विषय में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल नजीराबाद पुलिस तीनों आरोपित का मेडिकल करवाकर जेल भेजने की तैयारी में है.
रिपोर्टः आयुष तिवारी