Agra News: बाराती बनकर आए चोरों ने दुल्हन के गहनों का बैग किया पार, जानें कैसे दिया अंजाम?
बैग ले जाते हुए उन्हें किसी रिश्तेदार ने देख लिया तो उनका पीछा भी किया. लेकिन चोर तो मौके से फरार हो गए और उनका मोबाइल वहीं पर गिर पड़ा. पीड़ित ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया है और चोरी की तहरीर थाने में दी है.
Agra News: ताजनगरी में शातिर चोर चोरी करने के नए-नए तरीके आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के सैयां क्षेत्र में हुआ. चोर बरात में बराती बनकर पहुंच गए और जैसे ही मौका मिला दुल्हन के जेवर ओं से भरा हुआ बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. बैग ले जाते हुए उन्हें किसी रिश्तेदार ने देख लिया तो उनका पीछा भी किया. लेकिन चोर तो मौके से फरार हो गए और उनका मोबाइल वहीं पर गिर पड़ा. पीड़ित ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया है और चोरी की तहरीर थाने में दी है.
Also Read: Agra News: आगरा में 7 दिन बाद दर्ज हुआ किशोरी के साथ दुष्कर्म का केस, बाल कल्याण समिति ने उठाया कदम
चारपाई पर सो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिढोरा के बिलाई गांव निवासी श्याम बिहारी के बेटे गौतम की बरात सैयां क्षेत्र के गांव गड़सान में हरिओम शर्मा के घर गई थी. हरिओम का एक घर गांव के बाहर ही मौजूद है जिसमें बारात को ठहरने की व्यवस्था की गई थी. रात को अधिकतर बाराती वापस लौट चुके थे. ऐसे में कुछ रिश्तेदार श्याम बिहारी के घर के बाहर ही चारपाई पर सो रहे थे. तभी वहां पर दो युवक पहुंचे और पास में खाली पड़ी हुई चारपाई पर सो गए.
Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप विवि को आगरा यूनिवर्सिटी से मिलेंगी फाइलें, CM योगी ने दिए थे निर्देश
चोरों ने उस बैग पार कर दिया
वहीं पास में मौजूद रिश्तेदारों ने समझा कि वह दोनों युवक बाराती हैं. जिस पर किसी ने उन्हें टोका नहीं. करीब 1 घंटे तक युवक चारपाई पर ही लेटे रहे. वहीं पास में हरिओम के रिश्तेदार उमाशंकर पाराशर दुल्हन के गहनों से भरा हुआ बैग लेकर सो रहे थे. जब उन्हें लघुशंका लगी तो बैग को वह चारपाई पर छोड़ कर चले गए. इस बात का मौका उठाकर चोरों ने उस बैग को अपने कब्जे में ले लिया और वहां से भागने लगे. इसी बीच उमाशंकर जब वापस आए तो उन्हें चोर बैग ले जाते हुए दिखाई दिए. तो उन्होंने उन दोनों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की.
Also Read: गुजरात से आगरा जा रही बस से राजस्थान पुलिस ने 8 करोड़ रुपये की 1,222 किलोग्राम चांदी जब्त की
20 लाख रुपए के गहने
दोनों चोर बैग लेकर इतनी तेजी से भागे कि वह उमाशंकर के हाथ में नहीं आ पाए. लेकिन इस खींचतान में चोरों का मोबाइल वहीं पर गिर गया जिसे उमाशंकर ने उठा लिया. उसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उमाशंकर ने पुलिस को चोरों का मोबाइल दे दिया. थाना प्रभारी सैया जितेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने बैग चोरी होने की तहरीर लिखाई है जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए के गहने और 40,000 की नगदी बताई है. वहीं आरोपी चोरों का मोबाइल भी बरामद हुआ है. मोबाइल की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत