कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने जिस खड़गपुर सदर सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था, उस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार हिरणमय चट्टोपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने बुधवार को दो चरणों में 60 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने बाकी बचे 2 उम्मीदवारों की घोषणा की.
खड़गपुर सदर सीट से भाजपा ने हिरणमय चट्टोपाध्याय को उतारा है, तो बड़जोरा से सुप्रीति चटर्जी को टिकट दिया है. इसके साथ ही भाजपा ने पहले दो चरणों में 60 सीटों पर होने वाले बंगाल चुनाव 2021 के लिए अपने हिस्से की सभी 59 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एक सीट उसने एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू के लिए छोड़ी है.
खड़गपुर सदर सीट से जिस हिरणमय को भाजपा ने टिकट दिया है, वह पेशे से अभिनेता हैं. कयास लगाये जा रहे थे कि खड़गपुर सदर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को चुनाव लड़ाया जायेगा. लेकिन, बुधवार को हिरणमय के नाम की घोषणा के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया. साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि दिलीप घोष विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2019 में भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा और संसदीय चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस सीट पर उपचुनाव हुआ और भाजपा की यह सीट तृणमूल के खाते में चली गयी.
Posted By : Mithilesh Jha