INDvsSA 3rd ODI : तीसरे वनडे पर मंडराया कोरोना का खतरा, टिकटों की ब्रिकी पर रोक
देश में कोराना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते कोलकाता के ईडन गार्डंस में 18 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टिकटों की ब्रिकी फिलहाल रोक दी गयी है.
कोलकाता : देश में कोराना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते कोलकाता के ईडन गार्डंस में 18 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टिकटों की ब्रिकी फिलहाल रोक दी गयी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. पहला वनडे गुरुवार को धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में खेला जायेगा. देश में कोराना वायरस के खौफ के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) सीरीज के शेष दोनों मैच खाली स्टेडियम में कराने पर विचार कर रहा है.
ईडन गार्डंस में 18 मार्च को होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी थी. कुछ टिकट ऑनलाइन बेचे भी जा चुके हैं. लेकिन गुरुवार से टिकटों की बिक्री रोक दी गयी है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया की मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ राज्य सचिवालय नबान्न में बैठक हुई. बैठक के बाद श्री डालमिया ने कहा : मुख्य सचिव ने उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की प्रति दी गयी है. नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
इस बीच, टिकट की बिक्री रोक दी गयी है. शुक्रवार को राज्य के सभी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक बुलायी गयी है.उस बैठक में निर्णय लिया जायेगा. दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आइपीएल 2020 के मैचों का आयोजन बंद दरवाज़ों के पीछे (यानी मैच को लाइव देखने के लिए दर्शक मैदान पर मौजूद नहीं होंगे) करवाये जाने पर विचार कर रहा है. राज्य सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि चूंकि बंगाल में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह रहता है. इस कारण शुक्रवार की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय किया जायेगा.