कोरोना की तीसरी लहरः महिलाओं के लिए अस्पतालों में और बेड का इंतजाम करेगी ममता सरकार

कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से निबटने के लिए अस्पतालों में महिलाओं के लिए और बेड आवंटित करने की योजना बना रही है बंगाल की ममता बनर्जी सरकार.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 6:08 PM

कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से निबटने की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए अस्पतालों में महिलाओं के लिए और बेड आवंटित करने की योजना बना रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अजय चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और निजी अस्पतालों में 26,000 कोविड-19 बिस्तरों में लिंग अनुपात को बदलने की योजना बनायी जा रही है. बंगाल में वर्तमान में कोरोना बेड के मामले में लिंग अनुपात लगभग 60:40 है.

उन्होंने कहा कि पुरुष रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या को कम करके और महिलाओं के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर इसे 40:60 करने की योजना बना रहे हैं. अजय चक्रवर्ती ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के लिए बेड की मांग में संभावित बढ़ोतरी से निबटने के लिए यह योजना तैयार की गयी है.

Also Read: West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना से 17,118 की मौत, 1.81 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन

उन्होंने कहा, ‘कोविड का नया स्वरूप (डेल्टा) परिवार में सभी को प्रभावित कर रहा है. इसलिए, बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं के भी संक्रमित होने की आशंका होगी. माताओं के संक्रमण मुक्त होने या ठीक हो जाने की स्थिति में भी हमने मां और बच्चों को साथ रखने की योजना बनायी है.’

अधिकारी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए तैयार रहने के मद्देनजर हमने सितंबर की समय सीमा निर्धारित की है.

Also Read: पीएम केयर्स फंड से बंगाल में 250 बिस्तर वाले दो कोरोना अस्पताल बनेंगे

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि महामारी शुरू होने के बाद से वयस्कों की तुलना में बच्चों को भर्ती कराने की दर कम रही. लेकिन दूसरी लहर के दौरान संख्या बढ़ गयी और डॉक्टरों तथा वैज्ञानिकों की चेतावनी को देखते हुए अनुमान है कि आगामी महीने में उनकी संख्या में दोगुनी वृद्धि होगी.


सीसीयू में 5 और एचडीयू में 10 प्रतिशत बेड आरक्षित

उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) के कम से कम पांच प्रतिशत बेड और एचडीयू (उच्च निर्भरता इकाई) के 10 प्रतिशत बेड आरक्षित करने का फैसला किया है. जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, पुरुलिया, रामपुरहाट और डायमंड हार्बर में बच्चों के लिए छह नयी गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) बनाये जा रहे हैं.

Also Read: West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, 22,691 एक्टिव केस

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version