29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted Hill Station In India: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित

Haunted Hill Station In India: क्या आप जानते हैं भारत में एक हिल स्टेशन है जहां रात में अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. आइए जानते हैं उस भूतिया हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से.

Undefined
Haunted hill station in india: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित 6

Haunted Hill Station In India: भारत एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भरपूर देश है जिसमें एकता और विविधिता का अद्वितीय संगम है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक हिल स्टेशन है जहां रात में अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. आइए जानते हैं उस भूतिया हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से.

Undefined
Haunted hill station in india: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित 7

भारत में भूतिया हिल स्टेशन

भारत में डाउ हिल को भूतिया कहा जाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस यहां पर बडी संख्या में लोगों ने आत्म हत्याएं की थी. कहा तो यह भी जाता है कि दिसंबर से लेकर मार्च तक डाउ हिल के विक्टोरिया बॉयज स्कूल में किसी के पैरों की आहट सुनाई देती है. रात के वक्त डाउ हिल के जंगलों में जाना मना है. अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. हालांकि बारे में अभी तक को कोई प्रमाण नहीं मिला है

Undefined
Haunted hill station in india: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित 8

कहां है डाउ हिल?

दरअसल डाउ हिल पश्चिम बंगाल में है. दार्जिलिंग में स्थित कुर्सेओंग हिल स्टेशन के पास डाउ हिल है. इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन कहा जाता है. डाउ हिल दिन में बेहद खूबसूरत दिखता है लेकिन रात होते ही यहां सन्नाटा पसर जाता है. डाउ हिल की डरावनी कहानियां काफी मशहूर हैं.

Undefined
Haunted hill station in india: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित 9

इस हिल स्टेशन में भटकते हैं भूत

कहा जाता है कि डाउन हिल के जंगलों में भूत भटकते हैं. यहां पर कई सैलानियों में सिर कटे हुए बच्चे का भूत देखे हैं. बता दें कि दार्जिलिंग से डाउ हिल की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. अगर आप यहां जा रहा हैं तो थोड़ा संभलकर ही रात में निकलें.

Undefined
Haunted hill station in india: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित 10

क्या है डाउ हिल की कहानी

बता दें कि डाउ हिल को लेकर कई डरावनी कहानियां है.. डाउ हिल्स कुर्सेओंग शहर के शीर्ष पर स्थित है. यहां बेहद पुराना विक्टोरिया बॉइज हाई स्कूल है. जो सर्दियों में बंद रहता है क्योंकि ठंड के समय यहां पर कई डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें