फिल्म ‘पीके’ में इस कारण छोटा रोल करने के लिए तैयार हो गए थे सुशांत सिंह राजपूत, ये है वजह

Sushant Singh Rajput in film PK- बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उनकी मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं. वहीं, सुशांत ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई मनोरंजन जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीके में एक छोटा सा रोल किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 7:29 AM
an image

Sushant Singh Rajput in film PK– बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उनकी मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं. वहीं, सुशांत ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में मनोरंजन जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीके में एक छोटा सा रोल किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. वह राजकुमार हिरानी जैसे बड़े और मंझे हुए डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कहा था.

साल 2016 में अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सुशांत ने कहा कि उनके लिए ‘पीके’ में काम करना काफी यादगार रहा. उन्होंने कहा कि ‘पीके’ में काम करने के लिए उन्हें मजबूर तो किया नहीं गया था और उन्हें इसमें छोटा रोल निभाने में कोई दिक्कत भी नहीं थी.

सुशांत ने सबसे बड़ा कारण बताया कि वह राजकुमार हिरानी जैसे बड़े और मंझे हुए डायरेक्टर के साथ काम करके देखना चाहते थे. उन्हें पता था कि रोल काफी छोटा था लेकिन डिपेंड इस बात पर करता है कि कोई उसे कैसे देखता है. सुशांत ने यह भी कहा कि अगर उन्हें कोई भी स्क्रिप्ट अच्छी लगे तो वह छोटे से छोटा किरदार निभा सकते हैं. बता दें कि ‘पीके’ में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे जबकि सुशांत ने अनुष्का के ऑन-स्क्रीन प्रेमी सरफराज यूसुफ का छोटा सा किरदार निभाया था.

Also Read: सुशांत की PR टीम पर अब रंगोली चंदेल ने साधा निशाना, बोलीं- ‘इनके कहने से अलग हुए सुशांत-अंकिता’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को साइन करने के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत का एक बड़े बैनर के साथ विवाद शुरू हो गया था क्योंकि उस वक्त तक वो उस प्रोडक्शन हाउस के कॉन्ट्रेक्ट में थे. इस कॉन्ट्रेक्ट के चलते वो कई फिल्में साइन नहीं कर पा रहे थे और इस वजह से उनके हाथों से कई फिल्में छूटती जा रही थी.

गौरतलब है कि सुशांत ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिसमें एमएस धोनी, काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस शामिल हैं. इस फिल्मों में दर्शकों ने उन्हें बहुत पसन्द किया था. वही, रविवार को सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी. उनके जाने के बाद उनकी एक्टिंग का जलवा दोबारा फैंस नहीं देख पाएंगे. उनके जाने से कई सारी उनकी फिल्म अधूरी रह गई, जिन्हें वो पूरा नहीं कर पाये.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version