20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो का यह प्लान है ज्यादा खास, सिर्फ 148 रुपये में एक से बढ़कर एक फायदे!

Jio Recharge Plan - जियो का 148 रुपये का प्लान एक नया पेश किया गया प्लान है जो जियो टीवी प्रीमियम के साथ आता है. जियो टीवी प्रीमियम पहले से मौजूद जियो टीवी प्लेटफॉर्म का एक नया विस्तार है. JioTV प्रीमियम के साथ, आप एक ही लॉगिन के तहत कई ओटीटी प्लेटफार्मों से का मजा उठा सकते हैं.

अगर आप भी कम बजट में ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान खोज रहें हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि रिलायंस, जियो ग्राहकों को ओटीटी (ओवर-द-टॉप) लाभ के साथ 148 रुपये का प्लान ऑफर करता है. जियो का 148 रुपये वाला प्लान 12 ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम और SonyLIV जैसे कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल हैं. यदि आप एक किफायती ओटीटी बंडल प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो Jio का 148 रुपये एक बढ़िया ऑप्सन हो सकता है.

148 रुपये वाले प्लान के फायदे

Jio का 148 रुपये का प्लान एक नया पेश किया गया प्लान है जो जियो टीवी प्रीमियम के साथ आता है. जियो टीवी प्रीमियम पहले से मौजूद जियो टीवी प्लेटफॉर्म का एक नया विस्तार है. JioTV प्रीमियम के साथ, आप एक ही लॉगिन के तहत कई ओटीटी प्लेटफार्मों से का मजा उठा सकते हैं. ध्यान दें कि Jio Cinema प्रीमियम कंटेंट केवल Jio Cinema के प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगा. आपको बता दें कि 148 रुपये का यह प्लान 10GB डेटा के साथ आता है. यह एक डेटा ऐडऑन प्लान है. जिसकी वैधता 28 दिनों तक है. आप इस प्लान का फयदा तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास एक पहले से एक्टिव बेस प्लान हो.

Also Read: 20, 24, 28 दिन के रीचार्ज का झंझट अब भूल जाइए, Jio के इस कैलेंडर प्लान के फायदों पर फिदा हो जाएंगे
इस प्लान के साथ मिलने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म

  • SonyLIV

  • ZEE5

  • JioCinema Premium

  • Lionsgate Play

  • Discovery Plus

  • Sun NXT

  • Kanchha Lannka

  • Planet Narathi

  • Chaupal

  • DocuBay

  • EPIC ON

  • Hoichoi

Also Read: Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें