एक समय था, जब जियो अपने यूजर्स को फ्री डेटा प्रोवाइड करती थी. फिर टेलिकॉम रेगुलेट्री ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI)की रिपोर्ट आई और सब कुछ बदल गया. उसके बाद से यूजर्स को कॉलिंग और डेटा के लिए पैसे देने पड़े. धीरे-धीरे टैरिफ प्लान भी बढ़ने लगे ऐसे में यूजर्स अपने लिए सस्ता प्लान खोजते है. अब यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेहद सस्ता प्लान ले कर आई है. दरअसल टेलिकॉम कंपनी ऑपरेटर जियो और एयरटेल यूजर्स को प्रीपेड के साथ जबर्दस्त पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही हैं. आपको बता दें कि कंपनी के पास एक से बढ़ कर एक प्लान है. लेकिन 1499 रुपये वाला प्लान थोड़ा अलग है और थोड़ा खास भी है. आइए डिटेल में जानते है एयरटेल और जियो के इस खास प्लान के बारे में.
Airtel: 1499 रुपये प्लान
एयरटेल का यह खास प्लान अपने यूजर के फैमिली मेंबर्स के लिए फ्री में 4 ऐड-ऑन कनेक्शन ऑफर करता है. मतलब आप इस प्लान के जरिए आप आपने फैमिली मेंबर को इंटरनेट यूज करने के लिए ऐड कर सकते हैं. इस प्लान में टोटल 320जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें प्राइमरी मेंबर को 200जीबी और ऐड-ऑन कनेक्शन्स को 30-30जीबी डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में आपको 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है. आपको बता दें कि इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिल रहा है. इसके साथ ही प्लान में Xstream Play और विंक म्यूजिक का भी ऐक्सेस शामिल है.
Also Read: राम मंदिर से आये प्रसाद की यह वेबसाइट करेगी फ्री डिलीवरी, जानिए आप तक कैसे पहुंचेगा
Jio: 1499 रुपये प्लान
जियो इस प्लान में एयरटेल की तरह ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं दे रहा है. इस प्लान में आपको टोटल 300जीबी डेटा तो मिलेगा, लेकिन फैमिली मेंबर के लिए ऐड ऑन प्लान शामिल नहीं है. एलिजिबल यूजर्स को कंपनी प्लान सब्सक्राइब कराने पर अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है. हालांकि इस प्लान में 500जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट दिया गया है. जियो के इस प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है. आपको बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा के साथ जियो टीवी का भी एक्सेस शामिल है.
Also Read: ऑनलाइन फ्रॉड हो, ताे यह नंबर डायल कर लीजिए, एक-एक पैसा वापस आ जाएगा