13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung का यह TV घर को बना देगा सिनेमा हॉल, सारे स्मार्ट डिवाइसेज भी इससे होंगे कंट्रोल

Samsung BIG Screen TV - इसकी पिक्चर क्वॉलिटी काफी ब्राइटर होती है और बड़े स्क्रीन होने की वजह से बिल्कुल थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस की साउंड क्वालिटी मिलती है, जो आपको एक सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देती है. इस टीवी में आपको बड़े बेहतरीन मिलते हैं, जो फुल ऐरे आता है.

Samsung 98-Inch TV : सैमसंग ने बड़ी स्क्रीन वाला 98 इंच का QLED TV लॉन्च किया है जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस TV की अगर हम सबसे बड़ी खासियत की बात करें, तो इसमें क्वॉंटम डॉट डिस्प्ले (QUANTAM DOT DISPLAY) मिलती है.

यह टेक्नोलॉजी टीवी को 100% प्योर ऐंड एक्यूरेट कलर्स (PURE AND ACCURATE COLORS) से लैस करती है. इसकी पिक्चर क्वॉलिटी (PICTURE QUALITY) काफी ब्राइटर (BRIGHTER) होती है और बड़े स्क्रीन होने की वजह से बिल्कुल थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस (THEATER LIKE EXPERIENCE) मिलता है.

Also Read: Smart TV Offer: आधे से कम दाम में मिल रही 32 इंच स्मार्ट टीवी, साथ में 2 साल की वारंटी
Undefined
Samsung का यह tv घर को बना देगा सिनेमा हॉल, सारे स्मार्ट डिवाइसेज भी इससे होंगे कंट्रोल 2

सैमसंग के इस बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को डिस्प्ले के लिए रांची के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में रखा गया है. इसमें डॉल्बी एटमॉस (DOLBY ATMOS) की साउंड क्वालिटी (SOUND QUALITY) मिलती है, जो आपको एक सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस (CINEMATIC EXPERIENCE) देती है. इस टीवी (TV) में आपको बड़े बेहतरीन मिलते हैं, जो फुल ऐरे (Full Array) आता है.

इससे आपके टीवी के ब्राइटर और डार्कर पिक्चर को काफी बेहतर डीटेलिंग्स मिलती हैं. स्मार्ट थिंग्स (Smart Things) के बेहतरीन फीचर्स की वजह से यह टीवी और अधिक एडवांस्ड हो जाता है. यही नहीं, इस टीवी की मदद से आप अपने सारे स्मार्ट डिवाइसेज (Smart Devices) को कंट्रोल कर सकते हैं.

Also Read: Samsung से लेकर OnePlus तक, 20000 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें