मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उपचार के लिए मदद मांगने वाले , सीएम ने दिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के चौथे दिन सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार परिसर में जनता दरबार लगाया. एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 3:51 PM

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के चौथे दिन सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार परिसर में जनता दरबार लगाया. एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचे. उनकी समस्या सुनीं और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक कार्यक्रमों को सम्पन्न करने के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं.सोमवार को आयोजित जनता दरबार में लगभग 300 लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्या को रखा.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जनता दरबार में आने वाले लोगों की समस्या का एक निश्चित समयावधि में समाधान हो जाना चाहिए. सीएम के सामने सबसे अधिक मामले इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार करने वाले पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उपचार के लिए धन की व्यवस्था कराने का सभी बीमार लोगों के परिजनों को दिया.

बिहार की महिला भी पहुंची फरियाद लेकर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपचार के लिए जनता दरबार में फरियाद लेकर आने वाले लोगों के इलाज के खर्च का स्टीमेट बनाकर शासन को जल्द से जल्द भेजें.जनता दरबार में बिहार राज्य से एक महिला भी पहुंची थी.उसने जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री के पूछने पर महिला ने बताया कि बिहार में उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है.इस कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. सीएम ने बिहार निवासी महिला के उपचार के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए. महिला ने उनसे बताया की उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. फिर सीएम ने उसका आवेदन अधिकारियों को हस्तगत करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर दौरे पर आते हैं तो जनता दरबार लगाते हैं.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version