16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के विचार आज और अधिक प्रासंगिक, कोलकाता में बोले अमित शाह

Amit Shah in Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के पहले दिन उत्तर कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृृक निवास पहुंचे. उन्होंने शनिवार को विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के अलावा उनके निवास के भीतर मौजूद म्यूजियम को भी देखा.

Amit Shah in Bengal: कोलकाता (आनंद सिंह) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के पहले दिन उत्तर कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृृक निवास पहुंचे. उन्होंने शनिवार को विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के अलावा उनके निवास के भीतर मौजूद म्यूजियम को भी देखा.

श्री शाह ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह उस जगह पहुंचे हैं, जहां न केवल भारत, बल्कि विश्व भर के लिए चेतना जागृत हुई थी. भारत की आकाशगंगा के सबसे चमकते सितारे ने विश्व भर को सनातन धर्म की व्याख्या से परिचित कराया था.

स्वामी विवेकानंद ने ही कहा था कि भारत मां की आराधना करें. आज वह यहां से नयी चेतना लेकर जा रहे हैं. स्वामी जी के विचार आज पहले से कहीं और अधिक प्रासंगिक हैं. उनके दिखाये मार्ग पर चलने की जरूरत है. वह मार्ग पूरे विश्व के कल्याण का मार्ग हो सकता है.

Also Read: Amit Shah Rally Today Live: शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर सस्पेंस

अमित शाह जब उत्तर कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास पहुंचे, तो उनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे. गृह मंत्री के आगमन से पहले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को फूल-माला से सजाया गया था.

Undefined
विवेकानंद के विचार आज और अधिक प्रासंगिक, कोलकाता में बोले अमित शाह 3

विवेकानंद के पैतृक मकान में स्थित पूजा घर में भी अमित शाह पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पूरे इलाके को अमित शाह के कटआउट से पाट दिया गया है. स्वामी विवेकानंद के आवास के ठीक सामने तृणमूल के कार्यक्रम की सूचना की होर्डिंग भी लगी है. इसमें ममता बनर्जी की तस्वीर लगी है.

Also Read: Suvendu Adhikari: छात्र राजनीति से निकलकर पश्चिम बंगाल की सियासत में छा गये शुभेंदु अधिकारी
Undefined
विवेकानंद के विचार आज और अधिक प्रासंगिक, कोलकाता में बोले अमित शाह 4

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें