सरायकेला-खरसावां में हजारों लोगों ने JMM का थामा दामन, दशरथ गागराई बोले- पार्टी की रीढ़ हैं कार्यकर्ता

कांग्रेस, बीजेपी, आजसू को छोड़ हजारों कार्यकर्ताओं ने JMM का दामन थामा है. मंगलवार को खरसावां में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने JMM में शामिल हुए. इसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी. इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कार्यकर्ताओं का ख्याल रखना इस पार्टी की पहली प्राथमिकता है.

By Samir Ranjan | October 11, 2022 6:08 PM
an image

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस परिसर में झामुमो (JMM) का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की गयी. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब एक हजार लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अधिकांश महिलाएं थी.

सरायकेला-खरसावां में हजारों लोगों ने jmm का थामा दामन, दशरथ गागराई बोले- पार्टी की रीढ़ हैं कार्यकर्ता 2

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ख्याल रखता है JMM

कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य एवं पार्टी के नीति-सिद्धांत से प्रभावित होकर काफी संख्या में महिला-पुरुष झामुमो में शामिल हो रहे हैं. झामुमो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के हर सुख-दु:ख में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया. विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. वहीं, कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, उसे पूरा करेंगे.

जनता से किये सभी चुनावी वादे पूरा कर रही है हेमंत सरकार : दशरथ गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये हुए एक-एक वायदों को राज्य सरकार पूरा कर रही है. गागराई ने कहा कि झारखंड कैबिनेट द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पास करना ऐतिहासिक निर्णय है. गागराई ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता से किये हुए अन्य वायदों को भी पूरा किया जायेगा. गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए योजना तैयार कर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास योजनाओं का सीधा लाभ आमलोगों तक पहुंचा कर सबों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. उन्होंने कहा कि जनता से किये गये हुए एक-एक वायदों को पूरा करने के लिये वे प्रतिबद्ध है. खरसावां विस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पर्यटन सभी क्षेत्र में कार्य हो रहे है.

Also Read: झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी

काफी संख्या में महिलाएं झामुमो में शामिल

झामुमो के मिलन समारोह के दौरान विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़ी काफी संख्या में महिलाएं झामुमो में शामिल हुई. सभी को विधायक दशरथ गागराई, जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, बासंती गागराई, प्रियंका मंडल, रानी हेंब्रम आदि ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर भाजपा, कांग्रेस और आजसू पार्टी के कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. इसके अलावा कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास बानरा, दिनेश महतो, तनुज प्रधान, अर्जुन बांकिरा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रमाणिक, पितोवास प्रधान, आजसू नेता सुनील नायक आदि भी समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. झामुमो में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता गाजा-बाजा के साथ जुलूस की शक्ल में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, बासंती गागराई, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका मंडल, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, सुधीर महतो, मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, अमर हांसदा, अरुण जामुदा, रानी हेंब्रम, धनु मुखी, नियती देवी, सानगी हेंब्रम, कृष्णा प्रधान, अनूप सिंहदेव, संजू हाईबुरू, बबलू हेम्ब्रम, यशोदा गोप, रानी बानरा, मो सलाम, खिरोद महतो, संध्या महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version