अलीगढ़ . अलीगढ़ में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. सोमवार को डीएस कॉलेज की छात्राएं एसएसपी कार्यालय पहुंची और कुछ बाहरी और कॉलेज के छात्र पर परेशान करने का आरोप लगाया. पीड़ित छात्राओं ने कुछ छात्रों के नाम भी बताए हैं. जो आए दिन कॉलेज में परेशान करते हैं. छात्राओं पर गंदे कमेंट करते हैं. छेड़खानी का जब विरोध करते हैं तो तेजाब डालने की धमकी देते हैं. दबंग लड़के कहते हैं कि तुम मेरी नहीं हुई तो किसी लायक नहीं छोड़ेंगे. इस मामले में छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई.
छात्राओं ने SSP से मिलकर इसकी शिकायत की है. वहीं छात्राओं ने कहा है कि अगर दबंग छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग आत्महत्या करने के लिए बाध्य होंगे. बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा ने बताया हमारे भी सपने हैं. हम कॉलेज में कुछ बनने के लिए आते हैं. कुछ दबंग कॉलेज के बाहर के हैं जो कॉलेज में आते हैं. कॉलेज में बदतमीजी करते हैं और बाहर भी पीछा करते हैं. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे.
Also Read: UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में 11 मई को 22 लाख मतदाता डालेंगे वोट, यहां पर होंगी मतगणना और नामांकन प्रक्रिया
थर्ड ईयर की दूसरी छात्रा ने बताया कि दबंग लड़के ग्रुप बना कर आते हैं. जो लड़कियों के साथ छेड़खानी और परेशान करते हैं. खाना भी चैन से नहीं खाने देते है. कॉलेज के बाहर भी परेशान करते हैं. तेजाब डालने की धमकियां देते हैं. छात्राओं ने बताया कि अगर घर पर बताते हैं तो हमारी पढ़ाई बंद हो जाएगी. क्योंकि आजकल के माहौल में लड़कियों की गलती ही देखी जाती है. वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. छात्राओं ने बताया कि डेढ़ महीने पहले थाना गांधी पार्क में कार्रवाई के लिए एप्लीकेशन दी थी. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. कॉलेज प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं करता है.