Loading election data...

बरेली में ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार तीन जायरीन की मौत, कई घायल

तिलियापुर गांव निवासी हाजी रफीक अहमद का परिवार देवरनिया थाना क्षेत्र के मुड़िया जागीर में आयोजित भैरम शाह बाबा के उर्स में शामिल होने जा रही था

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 2:00 AM

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव निवासी हाजी रफीक अहमद का परिवार देवरनिया थाना क्षेत्र के मुड़िया जागीर में आयोजित भैरम शाह बाबा के उर्स में शामिल होने जा रही था.उन्होंने पड़ोसी गांव बांडिया निवासी खादिम उर्फ भूरा का ऑटो बुक किया , मगर, ऑटो में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सेमीखेड़ा के पास नैनीताल रोड पर गलत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी.ट्रैक्टर की टक्कर से हाजी रफीक की पत्नी बानो (65 वर्ष), ऑटो ड्राइवर खादिम (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.इसके साथ ही मृतक बानो की बेटी अंगूरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.हादसे में पुत्रवधू इमराना, खुशबू और बेटा भूरा समेत कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.उनका इलाज चल रहा है.

उर्स में शिरकत करने जा रहे थे जायरीन

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि देवरनिया थाने के मुड़िया गांव में उर्स चल रहा है.यह परिवार के साथ उर्स में शिरकत (शामिल) होने जा रहीं थीं.रास्ते में हादसे हो गया.

राहगीरों की मदद से बची बच्चों की जान, वीडियो वायरल

ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो में टक्कर मार दी.इससे ऑटो में सवार तीन जायरीन की मौत हो गई.इसके साथ ही कई जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों की मदद की.रोड पर बिलख रहे बच्चों को तुरंत राहगीरों ने उठाकर गोद में लिया.इससे बच्चों की जान बच सकी.राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.हादसे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version