पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम के माड़ग्राम में तीन झोला बम मिला, दहशत में लोग
जाउद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद उसके घर के पास स्थित बगान में पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी की. इसी दौरान दो थैले में भरकर रखे बम बरामद हुए. इस पंचायत सदस्य के घर से बम मिलने के बाद पुलिस हतप्रभ है. यहां से पुलिस को तीन झोले में 15 बम मिले हैं.
बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर दो थैला बम बरामद हुआ है. ये बम माड़ग्राम थाना अंतर्गत माड़ग्राम अस्पताल मोड़ के पास से गिरफ्तार किये गये सुजाउद्दीन शेख के घर के पास से पुलिस ने बरामद किये हैं. शनिवार को इस इलाके के दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले में सुजाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया गया था.
तीन थैले में मिले हैं 15 बम
सुजाउद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद उसके घर के पास स्थित बगान में पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी की. इसी दौरान 3 थैले में भरकर रखे बम बरामद हुए. इस पंचायत सदस्य के घर से बम मिलने के बाद पुलिस हतप्रभ है. यहां से पुलिस को तीन झोले में 15 बम मिले हैं.
माड़ग्राम से 6 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इलाके के दो तृणमूल कार्यकर्ताओं न्यूटन शेख और माड़ग्राम एक पंचायत के प्रधान भुट्टो शेख के भाई लाल्टू शेख की पिछले दिनों बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामला इलाके में वर्चस्व का था. इस हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
Also Read: बीरभूम बम विस्फोट : तृणमूल कार्यकर्ता लालटू शेख के शव के साथ रोड जाम, दोषियों को फांसी देने की मांग
4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी पुलिस
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें स्थानीय कांग्रेस नेता तथा पंचायत सदस्य सुजाउद्दीन शेख, उनके दो पुत्र लकी शेख व बापी शेख, गफ्फार शेख के अलावा छोटू माल और अकबर शेख शामिल थे. सुजाउद्दीन शेख तथा उनके दो पुत्रों लकी शेख व बापी शेख के साथ-साथ गफ्फार शेख को 8 दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी.
सुजाउद्दीन शेख से पूछताछ के बाद छापामारी
रामपुरहाट महकमा अदालत ने ने छोटू माल और अकबर शेख को 14 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिये. मुख्य आरोपी नजरुल शेख अब भी फरार है. पुलिस ने सुजाउद्दीन शेख से पूछताछ के बाद आज उसके घर पर छापामारी की और तीन थैले में भरकर रखे गये बम बरामद किये.
Also Read: पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीरभूम एसपी का हुआ ट्रांसफर, भास्कर मुखर्जी बनाए गए नए एसपी
अराजकता फैलाने के लिए बमबाजी
इलाके में अराजकता फैलाने के उद्देश्य से ही सुजाउद्दीन शेख और उसके समर्थक बमबाजी करते थे और खूनी झड़प का खेल खेलते थे. इसी क्रम में शनिवार को सुजाउद्दीन शेख और उसके समर्थकों ने स्थानीय दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की बम मारकर हत्या कर दी थी.
पंचायत चुनाव से पहले बम मिलने से लोगों में दहशत
पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद आरोपी के घर से विस्फोटक और बम मिलने से इलाके में दहशत है. न्यूटन शेख के भतीजे फिरोज शेख ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता सुजाउद्दीन शेख के घर पर भारी संख्या में बम छिपाकर रखे गये हैं. बम कहां से लाये गये और इसका संबंध किन-किन लोगों से है, पुलिस उसकी जांच में जुट गयी है.