Loading election data...

चोरी के चार वाहनों के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार, भेजे गये जेल

राउरकेला के प्लांट साइट पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की चार वाहन भी जब्त किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 10:33 AM

राउरकेला. प्लांट साइट पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो एक्टिवा, दो बाइक बरामद की गयी है. सभी आरोपियों को कोर्ट चालान करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार राउरकेला रेलवे स्टेशन से गत 30 जनवरी, 2023 को नित्यानंद कर नामक व्यक्ति की एक्टिवा चोरी हो गयी थी. इसकी शिकायत प्लांट साइट थाने में करने पर पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.

चार वाहन की गई जब्त

चोरी की घटना में संलिप्त सेक्टर-7 थाना अंचल के सेक्टर-8 के डी- ब्लॉक निवासी निर्मल सिंह (30), बागबुड़ी बस्ती के बंटी तिवारी (27) तथा कवि सम्राटपाली के निवासी अजय पात्र (58) को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान किया गया था. उनके पास से चोरी की दो सफेद रंग की एक्टिवा, एक काले रंग की हीरोहोंडा स्पेलेंडर प्लस तथा एक काले रंग की ग्लैमर बाइक जब्त की गयी है.

ट्रेलर चालक से छिनतई का आरोपी गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने एक ट्रेलर चालक से दस हजार से अधिक की नकदी व मोबाइल फोन लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार गत 21 मई,2022 की रात एक ट्रेलर चालक अशोक यादव ने कलुंगा आइडीसी में एक निजी प्लांट के पास अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा था. इसी दौरान कलुंगा किसान बस्ती का दीपक मांझी उर्फ नेपाली पहुंचा तथा उसके पास से 10,240 रुपये समेत उसका मोबाइल छीन लिया.

पीड़ित चालक ने इसकी शिकायत अगले दिन ब्राह्मणी तरंग थाने में की थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. गत शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आरोपी को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version