Loading election data...

गढ़वा के बभनी खाड डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत, बकरी चराने गए थे तीनों, इलाके में पसरा मातम

गढ़वा के नया खाड़ स्थित बभनी खाड डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने के लिए गए थे, इसी दौरान वे नहाने लगे. नहाने के दौरान तीनों डूब गए. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 1:20 PM

गढ़वा, गौरव कुमार. गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना नया खाड़ स्थित बभनी खाड डैम का है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. घटना शनिवार यानी आज सुबह 9:30 बजे की है.

मृतक बच्चों की हुई पहचान

मृतकों में नगर उंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी मुन्ना राम का 7 वर्षीय बेटा अंकज उरांव, गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी मुन्ना उरांव का 9 वर्षीय बेटा सोनू उरांव और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी का नाम शामिल है.

बकरी चराने गए थे बच्चे

जानकारी के अनुसार से बच्चे वहां बकरी चरा रहे थे. बकरी चराने के दरमियान वे नहाने लिए डैम में घुसे थे. डैम में अधिक गहराई के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे. इसी दौरान एक महिला ने तीनों बच्चों को डूबते देखा और शोर करने लगी.

इलाके में पसरा मातम

शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. वहां के स्थानीय लोगों ने डैम में तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद जंगीपुर और नया खाड़ गांव में मातम छा गया. बता दें कि इससे पहले हाल ही में इस डैम में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, महज कुछ दिनों के अंतराल में यहां 9 मौतें हो चुकी हैं.

Also Read: झारखंड : डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मछली पकड़ने गए थे दोनों, गांव में मातम

Next Article

Exit mobile version