लोहरदगा में राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने कैरो थाना पुलिस की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही तथा ग्रामीणों के मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. तलाशी के क्रम में एक आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 2:40 PM
an image

लोहरदगा, अमित कुमार राज : लोहरदगा थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू पतरा में राहगीरों, मजदुरों और व्यापारियों से लुटपाट और मारपीट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए रविवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर कैरो थाना क्षेत्र में लुटपाट करने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला

कुड़ू थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रभारी थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद मेहता ने बताया कि कुड़ू थाना क्षेत्र के दो आदिवासी नेताओं अवधेश उरांव तथा जतरू उरांव एक शादी समारोह यूं शामिल होने के लिए कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो नामनगर जा रहे थे. इसी बीच तीन अपराधियों कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र मदन यादव,जमरूदीन अंसारी का पुत्र नकीम अंसारी तथा तौफिक अंसारी का पुत्र अंसार अंसारी ने हथियार का भय दिखाकर दोनों आदिवासी नेताओं की कार को रोकते हुए मारपीट तथा लगभग पांच हजार रुपए, पर्स तथा अन्य सामान लुटकर फरार हो गए थे. एक आरोपी की पहचान ग्रामीणों के द्धारा करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read: पलामू में झमाझम बारिश के साथ सजी सुरों की महफिल, केडिया और राम – श्याम बंधुओं ने बांधा समां
तीन आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने कैरो थाना पुलिस की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही तथा ग्रामीणों के मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. तलाशी के क्रम में एक आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक का संबंध प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से पुलिस बता रही हैं. प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना कि तीन अपराधियों ने कुड़ू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू पतरा में लुटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों से मिलें इनपुट के आधार पर कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव में छापामारी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तीनों की गिरफ्तारी से लोगों ने ली राहत की सांस

पकड़े गए आरोपियों ने कैरो थाना क्षेत्र के कंदनी नहर के पास लुटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. तीनों की तलाश पुलिस एक माह से कर रही थी. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में कुड़ू थाना के अनि जोसफीना हेम्ब्रम सअनि शोभाकांत हरिजन तथा कुड़ू व कैरो थाना के पुलिस जवान शामिल थे. तीनों की गिरफ्तारी से टाटी – कैरो मुख्य पथ पर चलने वाले राहगीरों, व्यापारियों तथा मजदुरों ने राहत की सांस ली है.

Exit mobile version