15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI के फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर ठगी करते थे साइबर अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों के गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर साइबर अपराधी नये तरीके से लोगों को ठगने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि जब तीनों साइबर अपराधियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह किस तरह से लोगों को फंसाते हैं.

गिरिडीह जिला से साइबर अपराध को खत्म करने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत गुरुवार को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने ताराटांड़ थाना क्षेत्र के लटोरी गांव स्थित सुंगिया पहाड़ी में छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बारोटांड़ निवासी अर्जुन कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल और धनबाद जिले के मनियाडीह निवासी राजेश कुमार मंडल शामिल है. इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद किया है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रेसवार्ता कर दी.

Also Read: Giridih Good News: आठ करोड़ की लागत से बनेगा जिला परिषद कार्यालय का भवन, मॉडल स्टीमेट मंगाने का प्रस्ताव पारित

कैसे करते थे ठगी

बताया जाता है कि ये तीनों शातिर साइबर अपराधी नये तरीके से लोगों को ठगने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि जब तीनों साइबर अपराधियों से पूछताछ की गयी तो बताया कि एसबीआइ का फर्जी बेवसाइट बना कर पहले तो लोगों को फर्जी लिंक भेज कर तरह-तरह बातें करते और फिर जैसे ही लोग उस लिंक को ओपेन करने के लिए अपना यूजर आइडी और पासवर्ड या ओटीपी डालते हैं तो साइबर अपराधी दूसरे वेबसाइट के जरिये लोगों का यूजर आइडी, पासवर्ड और ओटीपी देख कर उनके खाते से राशि की निकासी कर लेते हैं.

पहाड़ी पर बैठे अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

बताया गया कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि ताराटांड़ के लटोरी गांव की सुंगिया पहाड़ी में कुछ युवक साइबर क्राइम कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि सुबल दे, सअनि संजय मुख्यािर, आरक्षी साकेत वर्मा, जीतेंद्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह को शामिल किया गया. टीम जब छापेमारी करने के लिए सुंगिया पहाड़ी पहुंची तो यहां कुछ युवक पहाड़ी पर बैठ कर साइबर क्राइम कर रहे थे. जैसे ही पुलिस की टीम पहाड़ी पर पहुंची तो सभी साइबर अपराधी दौड़ कर भागने लगे. जिसके बाद डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस जवानों ने करीब चार किमी दौड़ा कर तीनों साइबर अपराधियों को पकड़ा.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: रांची में बैंककर्मी बता साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से कर ली शॉपिंग, केस दर्ज

तीन माह में 64 अपराधी पकड़े गये

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराधियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पिछले तीन माह में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अब-तक करीब 64 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावे पुलिस अब तक गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के पास से 163 मोबाइल फोन, 46 एटीएम कार्ड और पासबुक, 153 सिम कार्ड, 20 से ऊपर आइफोन, 1 लाख 11 हजार रुपये नकद बरामद कर चुकी है.

प्रतिबिंब एप्प से मिल रही है अप्रत्याशित सफलता : एसपी

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सीआइडी द्वारा सात नवंबर को प्रतिबिंब एप्प की लॉचिंग की गयी और इस एप्प का झारखंड पुलिस को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है. इसके अलावा देश भर में इस एप्प के जरिये कई सफलताएं मिल रही है. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब एप्प के जरिये गिरिडीह पुलिस ने पिछले 13 दिनों में 25 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 105 सिम कार्ड, 74 मोबाइल फोन, 4 बाइक और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया जा चुका है.

प्रतिबिंब एप्प से कैसे मिलती है सफलता

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब एक ऐसा एप्प है. जिसमें ठगी के शिकार हुए लोग उस वेबसाइट पर अपनी पूरी कहानी लिख कर इसकी जानकारी देते हैं. फिर वह मैसेज पूरे एप्प में नंबर के साथ रिप्लेक्ट करने लगता है. इतना ही नहीं मैच पर जिस नंबर से ठगी होती है उस नंबर का पूरा लोकेशन भी मैप पर आ जाता है. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिलती है. उन्होंने बताया कि यह एप्प साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए बहुत ही कारगार साबित हो रहा है.

Also Read: Giridih News: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 10 टन कोयला जब्त, 11 बैलगाड़ी नष्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें