19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH में संचालित 3 विभागों को नयी बिल्डिंग में किया जाएगा शिफ्ट, दिसंबर से मरीजों की भर्ती

धनबाद के SNMMCH के पास नवनिर्मित पीजी ब्लॉक में एक दिसंबर से मरीजों को भर्ती लेना शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जारी है. पीजी बिल्डिंग की साफ-सफाई सहित अन्य छोटे-छोटे कार्य किए जा रहे है. गुरुवार को एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों ने पीजी ब्लॉक का दौरा भी किया.

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप नवनिर्मित पीजी ब्लॉक में दिसंबर माह से मरीजों को भर्ती लेना शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल के ऑर्थो, शिशु व नेत्र विभाग को पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है. पीजी बिल्डिंग की साफ-सफाई सहित अन्य छोटे-छोटे कार्य किए जा रहे है. गुरुवार को एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों ने पीजी ब्लॉक का दौरा किया. बता दें कि नवंबर माह में एसएनएमएमसीएच अंतर्गत संचालित तीनों विभागों को नये भवन में शिफ्ट करना था. नयी बिल्डिंग में पानी की समस्या आने पर शिफ्टिंग का कार्य रोक दिया गया था. इस समस्या से निबटने के लिए नए सिरे से बोरिंग करायी गयी है. वही पहले से मौजूद एक अन्य बोरिंग में समरसेबल मशीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.

फर्नीचर लगाने का कार्य शुरू

पीजी ब्लॉक में अस्पताल के तीनों विभाग को शिफ्ट करने के लिए प्रबंधन की ओर से फर्नीचर का ऑर्डर दिया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार फर्नीचर लगाने का कार्य चल रहा है. इसके अलावा मैनपावर की व्यवस्था करने का काम भी पूरा कर लिया गया है.

बढ़ेंगी बेडों की संख्या

पीजी ब्लॉक में अस्पताल के तीनों विभाग को शिफ्ट करने के साथ बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी है. अभी इएनटी में 30, ऑर्थो में 57 व शिशु रोग विभाग में कुल बेड की संख्या 24 है. पीजी ब्लॉक की नयी बिल्डिंग में विभागों के शिफ्ट करने के साथ बेड की संख्या बढ़ाया जायेगा. मरीजों के पहुंचने की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी.

Also Read: धनबाद के BCCL की खदानों से अब कम खर्च में होगा कोयले का उत्पादन, इस टेक्नोलॉजी का किया जाएगा उपयोग
सरकारी अस्पतालों में पानी की शुद्धता की होगी जांच

कई बीमारियां दूषित पानी के कारण होती हैं. आए दिन शिकायत मिलती है कि अस्पतालों में मरीजों को दिया जाने वाला पानी सही नहीं है, इससे लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में अब पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से सरकारी अस्पतालों में पानी की शुद्धता की जांच कराने का आदेश जारी किया गया है. धनबाद के एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल सहित तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध पानी की शुद्धता की जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश मुख्यालय दिया गया है. जांच के दौरान अगर पानी में कोई अशुद्धि मिली तो तत्काल उसे सुधारा जाएगा, ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके.

पीजी ब्लॉक में तीन विभागों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. सभी समस्या को दूर कर लिया गया है. एक दिसंबर से मरीजों को नयी बिल्डिंग में बने वार्ड में भर्ती लेने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएमएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें