बरेली: सड़क हादसे में टेलीकॉम कर्मी समेत 3 की मौत, ट्रेन से गिरकर यात्री ने तोड़ा दम, पढ़ें अपने शहर की खबरें
बरेली में तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानें आज शहर में हुए सड़क हादसों के बारे में.
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही हादसों की जांच शुरू कर दी है.
बरेली देहात के भुता थाना क्षेत्र के नगी रामपुर गांव निवासी राजीव कुमार (22 वर्ष) शहर में जियो कंपनी में काम करते हैं. वे शनिवार को अपने घर से बाइक से शहर में ड्यूटी पर आ रहे थे. इस दौरान भुता के काडुपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार टेलीकॉम कर्मी को टक्कर मार दी. इससे राजीव कुमार की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा.
इसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों को बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटा था. परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही राजीव की शादी तय हुई थी. वह लोग शादी को लेकर काफी खुश थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. हादसे में राजीव की मौत हो गई.
ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी हरपसाद (50 वर्ष), अपने पुत्र के साथ बर्फ लेने परसाखेड़ा जा रहे थे. मृतक के पुत्र विकास साहू ने बताया कि शनिवार सुबह परसाखेड़ा से मैजिक से बर्फ लेने जा रहे थे. इसी दौरान परधोली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे मैजिक (लोड ऑटो) पलट गया. इसमें वह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके पिता हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ट्रेन से गिरकर पंजाब के यात्री की मौत
पंजाब के जालंधर जनपद के नकोदर थाना क्षेत्र के राजपूताना गांव निवासी सतीश कुमार तिवारी (55 वर्ष) की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह लखनऊ स्थित ससुराल से ट्रेन से लौट रहे थे. उत्तर रेलवे के बिलपुर मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच स्थित फतेहगंज पूर्वी के पास ट्रेन से नीचे गिरकर मौत हो गई. स्टेशन मास्टर ने बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने में सूचना दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली