11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, पांच पुलिसकर्मी घायल

बरेली में एक बीमार व्यक्ति को बाइक से दवा दिलाकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवारों को मौत हो गई.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बीमार व्यक्ति को बाइक से दवा दिलाकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवारों को मौत हो गई. यह दोनों एक ही परिवार के हैं. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मानसिक मंदित युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके अलावा पुलिस के बहन में ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह गुड़गांव से मुलजिम की पेश कराकर लौट रहे थे.

बरेली देहात के देवरनिया थाना क्षेत्र के बकैनिया स्वाले नगर गांव निवासी बुद्धसेन कश्यप (45 वर्ष) काफी दिन से बीमार थे. उनका कुंद्रा कोठी स्थित डॉक्टर से इलाज चल रहा था. परिवार के ही छेदा लाल (40 वर्ष) बाइक से बुद्ध सेन कश्यप को दवा दिला कर लौट रहे थे. अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बुद्धसेन की मौके पर ही मौत हो गई. मगर छेदा लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको बहेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान छेदा लाल ने भी दम तोड़ दिया. हादसे की खबर पर परिजन मौके पर पहुंचे. एक ही परिवार के दोनों शव देखकर कोहराम मच गया.

इसके अलाव तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी. इससे पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रमोद गौतम (40 वर्ष), दरोगा अतर सिंह (50 वर्ष), हेड कांस्टेबल शादाब (27 वर्ष), सचिन और प्रवीण भी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों ने बताया पीलीभीत जेल से उमेश और नदीम को गुड़गांव कोर्ट छोड़कर वापस पीलीभीत आ रहे थे. इसी दौरान मीरगंज फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक किया. उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.पुलिस ने काफी मुश्किल से जाम खुलवाया. पुलिस सीसीटीवी से घटना की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: बरेली: तेज रफ्तार ने ली अब तक 222 की जान, ARTO ने लिया कड़ा फैसला, जानिए क्या है वो नए नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें