बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

बरेली में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार की टक्कर से चाचा और भतीजे की मौत हो गई. वही, दूसरे सड़क हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चा घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 8:31 PM
an image

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक परिवार की ईद की खुशियां मातम में बदल गई. कार की टक्कर से चाचा और भतीजे की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही बरेली- पीलीभीत रोड पर एक तेज गति से दौड़ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चा घायल हो गया. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया सानी गांव निवासी नन्हें शाह (50 वर्ष) अपने भतीजे शाहिबे आलम (16 वर्ष) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामपुर रोड पर सिंधौली चौराहे पर पीछे से आर रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप घायल हो गए. उनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मगर, दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

राजघाट पुल पर कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

इसके अलावा शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी कपिल देव मिश्रा (29 वर्ष) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से पीलीभीत जा रहें थे. इसी दौरान एक कार ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर बाइक में टक्कर मार दी. इससे कपिल देव मिश्रा की मौत हो गई. इसके साथ ही पत्नी, और बच्चा घायल हो गया. उनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मगर, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस आरोपी वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version