गढ़वा: झारखंड में गढ़वा जिला मुख्यालय के पिपरा कला में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान विषैली गैस से दम घुटकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस ठोकरे ने यह जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि गढ़वा शहर के पिपरा कला में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों का विषैली गैस से दम घुटने लगा. इस दौरान घटनास्थल के पास काम कर रहे दो अन्य मजदूर भी उन्हें बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतर गये. बाहर निकाले जाने तक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन मजदूर गंभीर रूप से बीमार हो गये.
उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों की भी कुछ देर बाद ही इलाज के क्रम में मौत हो गयी. एक मजदूर का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.
Also Read: Covid19 in Jharkhand: हजारीबाग के बाद अब रांची के RIMS से कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ फरार
एसपी ने बताया कि मृतक मजदूरों में गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का इमामुद्दीन अंसारी तथा उसका पुत्र गुलाब रब्बानी अंसारी एवं अमरेंद्र शर्मा शामिल हैं. इसी गांव के चौथे मजदूर कामेश्वर प्रजापति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सामने तीनों मजदूरों के शव के साथ एनएच-75 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. बाद में, अधिकारियों ने मुआवजा के रूप में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा मद से 20-20 हजार रुपये देने का एलान कर लोगों को शांत कराया.
Posted By : Mithilesh Jha