15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Burning Car: हरियाणा के सोनीपत में रफ्तार का कहर, मेडिकल के तीन छात्र जिंदा जले

हरियाणा के सोनीपत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार बैरिकेड से टकराने के बाद बर्निंग कार में तब्दील हो गयी. इसमें मेडिकल के तीन छात्र जिंदा जल गये, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

Burning Car: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग (Meerut-Jhajjar National Highway) पर बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकरा गयी. बैरिकेड से टकराने के बाद कार में आग लग गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन मेडिकल छात्रों की जलकर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

हरिद्वार-ऋषिकेश जा रहे थे छात्र

पुलिस ने बताया कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर और रेवाड़ी निवासी संदेश, गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में तृतीय वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि सभी 6 लोग बृहस्पतिवार तड़के कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए निकले थे.

Also Read: Agnipath Protests: हरियाणा में बवाल, बोले अनिल विज- हिंसा में शामिल पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

राई गांव के पास बैरिकेडिंग से टकरायी कार

पुलिस ने बताया कि राई गांव के पास एमबीबीएस छात्रों की कार बैरिकेड से टकरा गयी, जिससे उसमें आग लग गयी. उन्होंने बताया कि कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गयी, जबकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.

तीन घायल रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. रोहतक पीजीआई के रजिस्ट्रार डॉ एचके अग्रवाल ने बताया कि सभी पीड़ित वर्ष 2019-20 बैच के छात्र थे.

एमबीबीएस तृतीय वर्ष के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनका सोनीपत में ही पोस्टमार्टम होगा. उन्होंने बताया कि तीन घायलों में एक बीडीएस पाठ्यक्रम का छात्र है. इन तीनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस बीच, राई थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें